AccidentADMINISTRATIONAUTOMOBILESBankBreaking NewsBUSINESSCRIMEDELHI

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर, इस दिन जारी होगा रिजल्ट, ऐसे करें चेक

बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा दे चुके 16 लाख परीक्षार्थियों के लिए गुड न्यूज़ है। जल्द ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर देगी। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट जारी किया जाएगा। छात्र इसी वेबसाइट पर अपने परिणाम देख सकते हैं।

Sponsored

बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी तक किया गया था। कोविड गाइडलाइन को फॉलो करते हुए परीक्षा आयोजित हुई थी‌। 16 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। परीक्षा खत्म होने के बाद से ही परीक्षार्थी रिजल्ट को लेकर टकटकी लगाए बैठे हैं।

Sponsored
Lt

बोर्ड ने पूरी तत्परता के साथ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया है। अब टॉपर्स की कॉपियों की जांच का सिलसिला जारी है। बताते चलें कि 8 मार्च 2022 को बिहार बोर्ड ने 10वीं बोर्ड परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी। कहा जा रहा है कि इस बार भी एक या दो विषयों में फेल होने वाले छात्रों को बोर्ड ग्रेस मार्क देकर पास कर सकती है।‌ दो सब्जेक्ट में 5-5 अंक तक ग्रेस मार्क्स दिए जा सकते हैं।

Sponsored

रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं। रोल नंबर और रोल कोड डालने के बाद स्क्रीन पर आपका रिजल्ट नजर आने लगेगा। चेक करें और डाउनलोड करें। भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें।

Sponsored

Comment here