AccidentBankBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPATNAPoliticsSTATEUncategorized

बिहार बोर्ड ने कंपार्टमेंटल वाले 2 लाख छात्रों को ग्रेस मार्क्स देकर किया पास

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB), पटना ने बिहार बोर्ड 10वीं कम्पार्टमेंटल और 12वीं कम्पार्टमेंटल परीक्षा के करीब दो लाख छात्रों को पास कर दिया है। बिहार बोर्ड ने बिना परीक्षा की अभ्यर्थियों को ग्रेस अंक देकर पास कर दिया। बिहार बोर्ड ने कोरोना की स्थतिति को देखते हुए छात्रों को पास करने का फैसला किया और आज कक्षा 10, 12 कंपार्टमेंटल का रिजल्ट जारी कर दिया।

Sponsored

इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक में 1,21,316 छात्रों और इंटर में 97, 474 कंपार्टमेंटल परीक्षा का फॉर्म भरा था। बिहार बोर्ड और सरकार के इस फैसले अब सभी छात्र पा हो गए हैं।

Sponsored

 

बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंटल के आवेदन फॉर्म 12 अप्रैल से भरे गए थे वीं इंटर कंपार्टमेंल के फॉर्म 14 अप्रैल से भरे गए थे। बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट इस साल 26 मार्च 2021 को जारी कर दिया गया था जोकि देश के सभी बोर्डों से रिकॉर्ड सबसे तेज और सबसे पहले रिजल्ट जारी किया गया था।

Sponsored

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2021 का रिजल्ट 06 अप्रैल 2021 जारी कर दिया गया था। बिहार बोर्ड की मानें तो पहली बार टॉप-10 में 101 विद्यार्थी शामिल हुए। 2020 की बात करें तो टॉप-10 में 41 विद्यार्थी शामिल थे। लेकिन 2021 में टॉप-10 में कुल 101 विद्यार्थी शामिल हुए हैं। वहीं 2019 में टॉप-15 में 50 छात्र शामिल थे।

Sponsored

 

 

 

 

Input – dtw24

Sponsored

Comment here