ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsBUSINESSEntertainmentNationalNaturePoliticsTravel

बिहार के सभी 38 जिलों में खोला जायेगा एक-एक पर्यटन केंद्र, पर्यटकों को मिलेगी ये खास सुविधाएं

बिहार को पर्यटन का केंद्र बनाने के लिए राज्य सरकार अपने स्तर से कई योजनाओं को चल रहा है, पर्यटक स्थलों को तेजी से दुरुस्त किया जा रहा है। इसी बीच बिहार सरकार ने एक और निर्णय लिया है जिससे पर्यटकों को बिहार आने पर दिक्कतों का सामना नहीं कर पड़ेगा।

Sponsored

बिहार के सभी जिले में नए पर्यटन केंद्र

मिली जनरकारी के मुताबिक बिहार के सभी 38 जिलों में एक-एक पर्यटन केद्र खोलने पर विभागीय स्तर पर सहमति हो गयी है, जल्द ही इसे खोलने की दिशा में काम शुरू किया जायेगा। इन केंद्रों से पर्यटकों को कई तरह की सुविधाएँ मिलेगी, विभाग ने यह निर्णय लिया गया कि हर पर्यटन केंद्र में कम से कम दो स्टाफ होंगे, जो शिफ्ट में काम करेंगे।

Sponsored

वेबसाइट को लगातार किया जायेगा अपडेट

कंप्यूटरयुक्त इन केंद्रों से सभी सुविधाएँ ऑनलाइन भी दी जाएगी जिससे बिहार आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों को सभी जानकारियां घर बैठे ही उपलब्ध हो सकेगी।  विभाग द्वारा वेबसाइट को दिन अपडेट किया जायेगा।

Sponsored

वहीं नालंदा, गया, वैशाली, पटना, राजगीर, सासाराम, पावापुरी, मुंगेर, वाल्मीकिनगर सहित अन्य पर्यटन स्थलो की के संबंध में वेबसाइट पर वीडियो भी अपलोड किये जायेगे. जिससे पर्यटक रुबरु हो सकेंगे।

Sponsored

हर केंद्र पर ये सुविधाएं मिलेगी

  • ऑनलाइन टूर एंड टरेवल्स, रेलवे, एयर व बस टिकट सहित हर सुविधा पर्यटन स्थल पर उपलब्ध होगी
  • बिहार में कही घूमने जाने की पूरी जानकारी
  • पर्यटन केंद्र से दूसरे जिले पर जाने के लिए वाहन व टूर पैकेज की व्यवस्था
  • हर जिले में विभाग वनिजी होटलों की जानकारी
  • फ्री वाइफाइ , फोन और इंटरकॉम की सुविधा रहेगी
  • स्थानीय पुलिस से पर्यटन केद्र को जोड़ा जायेगा
  • पर्यटकों की पूरी जानकारी पर्यटन केद्र में रहेगी. गाड़ी और गाइड भी यहां से ले पाएंगे पर्यटक।

Comment here