---Advertisement---

बिहार के रोहतास में घूसखोर IAS का कारनामा, भू-अर्जन अधिकारी के यहां मिले 1.19 करोड़ के जेवरात

PATNA : भू-अर्जन अधिकारी के यहां मिले 1.19 करोड़ के जेवरात, राजेश गुप्ता की पत्नी का सासाराम स्थित लॉकर खोला गया, आय से अधिक संपत्ति मामले में अब तक 29.63 लाख जब्त

रोहतास के जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता की अवैध कमाई बढ़ती ही जा रही है। शुक्रवार को सासाराम स्थित एक्सिस बैंक के लॉकर से 7.91 लाख रुपए नगद के अलावा 10 लाख से अधिक के जेवरात बरामद हुए। यह लॉकर भी उनकी पत्नी अनीता गुप्ता के नाम से है। अबतक राजेश गुप्ता के ठिकानों से 29.63 लाख कैश और 1.19 करोड़ रुपए से अधिक के जेवरात मिले हैं। वहीं करोड़ों की जमीन के कागजात भी निगरानी के हाथ लग चुका है।

आय से अधिक संपत्ति मामले में हुई थी छापेमारी: राजेश कुमार गुप्ता पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति का मामला 25 नवंबर को दर्ज किया था। इसके बाद 27 नवंबर को उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई, जिसमें करोड़ों की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ।

---Advertisement---

LATEST Post