गंगा में 7 युवकों के डूबने का VIDEO, मुंगेर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा फेसबुक पर LIVE हुआ, 3 युवकों की मौत : मुंगेर में गंगा में 7 युवकों के डूबने का दिलदहला देने वाला VIDEO सामने आया है। एक युवक ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को फेसबुक पर लाइव किया था। इसी दौरान पूरा हादसा भी लाइव हो गया। वीडियो में दिख रहा है कि 7 युवक गंगा के गहरे पानी में समाते जा रहे हैं, उन्हें बचाने के लिए लोग चिल्ला रहे हैं। कुछ नदी में कूदकर बचा भी रहे हैं। देखते-देखते तीन युवक नदी में डूब जाते हैं।
घटना गुरुवार को मुंगेर की कासिम बाजार थाना क्षेत्र के दुरमटटा गंगा घाट की है। इसे बिनद्वारा दुर्गा पूजा समिति का एक सदस्य लाइव किए थे। इसका वीडियो अब सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि लोग मां दुर्गा की प्रतिमा ट्रैक्टर-ट्रॉली में लेकर घाट पर पहुंचते हैं। इस दौरान DJ बज रहा है। मां की प्रतिमा गंगा नदी में लेकर कुछ युवक उतरते हैं। इसी दौरान चीख-पुकार मच जाती है।
7 युवक गहरे पानी में चले गए
सात युवक गंगा की गहराई में ज्यादा चले जाते हैं। वे डूबने लगते हैं और बचाने की गुहार लगाते हैं। आसपास के लोग उन्हें बाहर निकालने की कोशिश करते हैं। हर तरफ चिल्लाने और रोने की आवाज आने लगती है। चार युवाओं को बचा लिया जाता है, लेकिन तीन नदी में डूब जाते हैं। काफी तलाश के बाद तीनों के शव मिले।
गांव में पसरा सन्नाटा
कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिन द्वारा गांव के रहने वाले अमरजीत कुमार, ऋषभ राज एवं मोनू सिंह प्रतिमा विसर्जन के दौरान गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। गांव से तीन युवकों की गंगा में डूबने से मौत होने के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है।
सम्बंधित ख़बरें
सभी को मिलेगा मुआवजा
सदर अनुमंडल पदाधिकारी खुशबू गुप्ता ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन के दौरा डूबे तीनों युवक के परिजनों को सरकारी लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अंचलाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।