Sponsored
Breaking News

बिहार के मास्टरों को कुछ नहीं आता, प्रधानाध्यापक की परीक्षा में फेल हो गए हमारे 6000 मास्टर साहब

Sponsored

PATNA-प्रधानाध्यापक की परीक्षा में फेल हो गए हमारे 6000 मास्टर साहब, 6421 प्रधानाध्यापकों की भर्ती होनी थी }13055 टीचर्स ने दी परीक्षा, सिर्फ 421 ही पास हो पाए, 87 अभ्यर्थी ने ओएमआर ठीक से नहीं भरा, अनारक्षित कोटि के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम कट ऑफ 48 : हाईस्कूलों में 6421 प्रधानाध्यापक पदों के लिए हुई परीक्षा में 13055 शिक्षक अभ्यर्थी शामिल हुए, लेकिन मात्र 421 ही सफल हो सके। परीक्षा में शामिल 87 अभ्यर्थियों की पात्रता इसलिए रद्द कर दी गई, क्योंकि ओएमआर उत्तर पत्र में प्रश्न पुस्तिका शृंखला अंकित ही नहीं किया था। बीपीएससी ने गुरुवार को रिजल्ट जारी कर दिया।

Sponsored

प्रधानाध्यापक लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा 31 मई को पटना के 25 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। सामान्य अध्ययन के 100 प्रश्न 100 अंक के, बीएड कोर्स से संबंधित 50 प्रश्न 50 अंक के पूछे गए थे। एक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटने का प्रावधान था। अनारक्षित वर्ग के विरूद्ध चयनित 415 अभ्यर्थियों में सामान्य वर्ग के 99, एससी के 21, एसटी के 1, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 103, पिछड़ा वर्ग के 140 उम्मीदवार हैं।

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored