AccidentADMINISTRATIONAUTOMOBILESBankBreaking NewsBUSINESSCRIMEDELHI

बिहार के इंजीनियर LED बल्ब से महीने के कमा रहे 1.25 लाख रुपये, 150 युवाओं को दे रहे रोजगार

आलोक ने अपने जिले के बेरोजगार युवकों की अंधेरी जिंदगी में रोजगार की रोशनी प्रदान की है। बेरोजगार युवकों की टीम बनाकर उन्हें अपनी ही फर्म ईपल इंडस्ट्रीज में 12 से 15 हजार तक का मासिक वेतन देकर रोजगार का अवसर प्रदान किया।

बिहार के कटिहार का 30 वर्षीय इंजीनियर आलोक सिंह आजकल दर्जनों बेरोजगार युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बना हुए है। दरअसल, आलोक ने अपने जिले के बेरोजगार युवकों की अंधेरी जिंदगी में रोजगार की रोशनी प्रदान की है।

Sponsored

उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से वर्ष 2019 में पैट्रोलियम इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर लौटे आलोक ने अपने अनुभव के आधार पर 2 साल पूर्व एलईडी बल्ब उद्योग की शुरुआत कर कोविड महामारी जैसी मुश्किल हालात का सामना करते हुए आज आलोक 1.25 लाख रुपए प्रतिमाह कमा रहे।

Sponsored

बल्ब तैयार करते है आलोक

katihars engineer became a millionaire in lockdown
लॉकडाउन में कटिहार के इंजीनियर बने लखपति

आलोक सूरत, ग्वालियर एवं नोएडा एनसीआर से कच्चा माल मंगवा कर अपनी ईपल एलईडी इंडस्ट्रीज में बल्ब तैयार करते है।

Sponsored

आलोक ने बताया कि उनके इस फर्म में 0.5 वाट से लेकर 50 वाट के एलईडी बल्ब, एलईडी ट्यूब, इमरजेंसी लाइट, सोलर लाइट, नाइट बल्ब, एवं स्ट्रीट लाइट तक तैयार कर मार्केट में उपलब्ध कराया जा रहा।

Sponsored

2 साल में 4 से 18 लाख तक का सफर

जब पूरा विश्व कोविड महामारी के दौर से गुजर रहा था, उस संकट के दौरान फरवरी 2020 में नोएडा से कटिहार कोलासी अपने घर लौटे।

Sponsored
30 year old engineer Alok Singh of Katihar
कटिहार का 30 वर्षीय इंजीनियर आलोक सिंह

जिसके बाद इंजीनियर आलोक सिंह ने दो दर्जन शिक्षित बेरोजगार युवकों की टीम बनाकर प्रारंभिक दौर में 4 लाख की पूंजी लगाकर एलईडी बल्ब बनाने का काम शुरू किया।

Sponsored

बेरोजगार युवकों को दिया रोजगार का अवसर

महामारी के कारण लॉकडाउन में फंसे दरबदर भटक रहे गांव के ही बेरोजगार युवकों की टीम बनाकर उन्हें अपनी ही फर्म ईपल इंडस्ट्रीज में 12 से 15 हजार तक का मासिक वेतन देकर रोजगार का अवसर प्रदान किया।

Sponsored

धीरे-धीरे अपने कार्य अनुभव एवं युवाओं की बदौलत आलोक ने अपने उद्योग को बढ़ाते हुए महज 2 साल के अंतराल में 4 से 18 लाख तक जा पहुंचा।

Sponsored
In 2 years, Alok has made his firm Epal Industries distributor Katihar Salmari and other f
2 वर्षों में आलोक ने अपने फर्म ईपल इंडस्ट्रीज के डिस्ट्रीब्यूटर कटिहार सालमारी सहित अन्य चार झारखंड के साहिबगंज, धनबाद, अररिया एवं पूर्णिया में भी बना लिए हैं

इतना ही नहीं इन 2 वर्षों में आलोक ने अपने फर्म ईपल इंडस्ट्रीज के डिस्ट्रीब्यूटर कटिहार सालमारी सहित अन्य चार झारखंड के साहिबगंज, धनबाद, अररिया एवं पूर्णिया में भी बना लिए हैं। जिनसे 9 लाख प्रति माह का टर्नओवर है।

Sponsored

प्रधानमंत्री नव परिवर्तन योजना से मिला अनुदान

कोविड महामारी संकट के दौरान आर्थिक समस्या से जूझ रहे अपने इस फार्म को बढ़ाने के लिए व अपने आसपास के अधिक से अधिक बेरोजगार युवकों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के मकसद से आलोक ने उद्योग विभाग में जाकर प्रधानमंत्री नव परिवर्तन योजना के अंतर्गत मशीन खरीदने के लिए आवेदन दिया था। जिनमें उसे ₹6 लाख का अनुदान भी मिला।

Sponsored
Alok said that if the government promotes this industry, then surely there are immense opportunities for employment in the industry
आलोक ने बताया कि सरकार अगर इस उद्योग को बढ़ावा दें तो निश्चित रूप से उद्योग धंधे में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं।

सरकार बढ़ावा दे तो बढ़ेगी रोजगार की संभावनाएं

ईपल इंडस्ट्रीज में वर्तमान में 12 सेल्स, 10 युवक मैन्युफैक्चरिंग, एक एकाउंटिंग का काम संभाल रहे है। वहीं, आलोक स्वयं मैनेजिंग डिपार्टमेंट संभाल रहे।

Sponsored

उन्होंने बताया कि वह वर्तमान में 150 अन्य बेरोजगार युवकों को रोजगार देने की कोशिश में लगे है। आलोक ने बताया कि सरकार अगर इस उद्योग को बढ़ावा दें तो निश्चित रूप से उद्योग धंधे में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं।

Sponsored

Comment here