AccidentADMINISTRATIONAUTOMOBILESBankBreaking NewsBUSINESSCRIMEDELHI

बिहारवासियो को बड़ी सौगात: मिला 25 और CNG बसे, इन रूट पर जल्द दौड़ेगी CNG बसें

बिहार (bihar) में बहुत जल्द पटना (patna) के बाद अलग अलग ज़िलों में भी CNG बस चलती नजर आएंगी। बिहार राज्य पथ परिवहन ने भागलपुर के लिए जल्द ही सीएनजी बसों का परिचालन शुरू करेगा।  इसके लिए पथ परिवहन निगम ने भागलपुर क्षेत्रीय कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

Sponsored

जानकारी के लिए बता दे की राज्य पथ परिवहन निगम ने अपने निर्देश में यह जानकारी दी है कि भागलपुर को 25 सीएनजी बसों के साथ-साथ बिहार के दो अन्य जिले गया और मुजफ्फरपुर में भी 20-20 बसों को उपलब्ध कराया जाएगा जिसके बाद राजधानी पटना के जैसे ही बिहार के अन्य जिलों में भी परिवहन आसन हो जाएगा।

Sponsored

उन्होंने बताया की बहुत जल्द ही सीएनजी का पम्प भागलपुर के शहरी क्षेत्र में लगने जा रहा है। साथ ही सीएनजी बसों का परिचालन भी शुरू किया जाएगा। जिला प्रशासन के सहयोग से बिहार राज्य पथ परिवहन निगम दरभंगा बस स्टैंड के अधिक्रमित जमीन को खाली किया जाएगा।

Sponsored

Comment here