बॉलीवुड के शानदार एक्टर्स में से एक परेश रावल को एक नई जिम्मेदारी मिली है। परेश रावल को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का प्रमुख नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुजरात से बीजेपी के पूर्व लोकसभा सांसद रावल को एनएसडी का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
परेश रावल ने अपने करियर के दौरान कई हिंदी फिल्मों में काम किया है।
केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने रावल को एनएसडी चीफ बनने पर शुभकामनाएं दी हैं।
https://twitter.com/prahladspatel/status/1303995406422925314
उन्होंने ट्वीट किया, ‘प्रख्यात कलाकार माननीय परेश रावल जी को महामहिम राष्ट्रपति ने नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी प्रतिभा का लाभ देश के कलाकारों एवं छात्रों को मिलेगा। हार्दिक शुभकामनाएं।’
सम्बंधित ख़बरें





‘नाम’ से परेशान रावल को मिली थी नई पहचान
परेश रावल ने अपनी बेहतरीन अदाकारी की बदौलत बॉलीवुड में एक खास मुकाम हासिल किया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआती दौर में एक विलेन के रूप में खुद को स्थापित करने के बाद उन्होंने कॉमेडी की ओर रुख किया। परेश ने अपने अब तक के करियर में हर तरह के रोल को पर्दे पर प्ले किया है। साल 1985 में परेश ने बॉलीवुड में फिल्म ‘अर्जुन’ से डेब्यू किया था। साल 1986 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘नाम’ से शोहरत हासिल की थी।