Sponsored
BIHAR

फ्रिज में शव के टुकड़े, कमरे में नई गर्लफ्रेंड… श्रद्धा के कातिल आफताब का कबूलनामा- Yes I killed her

Sponsored

श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब के कबूलनामे के बाद पुलिस अब सबूतों की तलाश में जुट गई है. शव के टुकड़ों को आफताब ने कहा-कहां ठिकाने लगाया था? ये जानने के लिए पुलिस उसे लेकर जंगलो में जा रही है. पुलिस के मुताबिक, आफताब ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है. हालांकि आफताब से मीडिया ने सवाल पूछे लेकिन वह चुप्पी साधे रहा.

Sponsored

इस बीच पुलिस ने आफताब और श्रद्धा दोनों के कॉमन दोस्त के साथ भी पूछताछ की है. पुलिस के मुताबिक, सिर्फ अंग्रेज़ी में बात कर रहा आफताब ‘Yes i killed her’ कहकर श्रद्धा के कत्ल का इकरार कर रहा है. मगर अब तक की पूछताछ और जांच में एक बेहद चौंकाने वाल खुलासा हुआ है.

Sponsored

 

18 मई को हत्या, तीन महीने से ठिकाने लगाता रहा शव

Sponsored

पुलिस के मुताबिक, 18 मई को ही आफताब ने गला दबाकर श्रद्धा की हत्या कर दी थी. अगले तीन महीने तक वो धीरे-धीरे शव के टुकड़े ठिकाने लगाता रहा. आरोप है कि श्रद्धा की हत्या के दो महीने बाद वो इतना बेफिक्र हो गया कि एक बार फिर से डेटिंग ऐप पर एक्टिव हो गया. यहां उसकी दोस्ती एक लड़की से हुई.

Sponsored

हत्या के बाद आफताब ने नई गर्लफ्रेंड बना ली

Sponsored

जून और जुलाई के महीने में जब घर में श्रद्धा के शव के कुछ टुकड़े अभी पड़े ही थे, तब उसने अपनी नई गर्लफ्रेंड को अपने घर बुलाया. घर में श्रद्धा की लाश के बचे हुए टुकड़े थे और कमरे में नई गर्लफ्रेंड. उसे न अपने जुर्म का पछतावा था और न कानून का डर.

Sponsored

छाती पर बैठा और गला दबा दिया

Sponsored

हत्या वाले दिन क्या हुआ? इस बारे में भी पुलिस के हवाले से रोंगटे खड़ी करने वाली जानकारी मिली है. 18 मई को श्रद्धा और आफताब के बीच शादी करने को लेकर झगड़ा हुआ. कथित तौर पर झगड़े के दौरान श्रद्धा की छाती पर बैठ गया और उसका गला दबा दिया, हत्या करने के बाद उसने श्रद्धा की लाश को सबसे पहले बाथरूम में रख दिया और फिर इंटरनेट पर उसे ठिकाने लगाने के लिए सर्च किया.

Sponsored

अगले दिन इलेक्ट्रिक की आरी लेकर आया और शरीर के कई टुकड़े किए. श्रद्धा के और अपने खून से सने कपड़े कूड़ा उठाने वाली वैन में डाल दिए. आफताब ने श्रद्धा के कई बॉडी पार्ट्स को छुपा कर कबर्ड में, किचन में और फ्रिज में रख दिए. इसके बाद उसने इंटरनेट पर सबूत मिटाने को लेकर सर्च किया.

Sponsored

शेफ की ट्रेनिंग ले चुका था आफताब

Sponsored

जानकारी के मुताबिक, बाजार से सल्फर हाइपोक्लोरिक एसिड खरीद कर लाया. इससे उसने फर्श को धोया ताकि फोरेंसिक जांच के दौरान DNA सैंपल ना मिले. पुलिस के मुताबिक, आफताब में शेफ की ट्रेनिंग ली थी. हत्या के अगले दो दिनों तक वो शव के टुकड़े करता रहा. अगले तीन महीने तक उन्हें ठिकाने लगाने के साथ ही उसने श्रद्धा के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी अपडेट किया ताकि किसी को शक न हो. श्रद्धा अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी.

Sponsored

आफताब सोशल मीडिया पर श्रद्धा बनकर ऐप और उसके दोस्तों के साथ 9 जून तक चैटिंग करता रहा. इन शातिराना तरीकों से ही उसने पुलिस को 6 महीने तक चकमा दिया. मगर उस दिन जब पुलिस ने उसके दरवाजे पर दस्तक दी और उसका सामना सबूतों से कराया तो उसकी सारी चालाकी हवा हो गई.

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Share
Published by
Abhishek Anand
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored