---Advertisement---

फर्जी निकला हैदराबाद एनकाउंटर, महिला डाक्टर से रे’प केस में 4 आरोपियों को मारने वाले पुलिस पर FIR

हैदराबाद का एनकाउंटर याद है…जिस पर पूरा मीडिया झूम उठा था क्या पक्ष क्या विपक्ष सब एनकाउंटर का समर्थन कर रहे थे…एनकाउंटर में शामिल पुलिस वालों पर जनता फूल बरसा रही थी…वो एनकाउंटर आज फर्जी साबित हुआ है और एनकाउंटर में शामिल सभी 10 पुलिस वालों पर हत्या का केस चलेगा। उस वक्त : हैदराबाद में एक वेटनरी डॉक्टर के साथ रेप हुआ। पुलिस ने 4 आरोपी पकड़े और उनका एनकाउंटर कर दिया। पूरा मीडिया झूम उठा। जनता भी झूम उठी। एनकाउंटर में शामिल पुलिसकर्मियों पर फूल बरसाए गए थे। सब लोग समर्थन करने लगे कि ऐसा ही होना चाहिए। तुरंत गोली मारकर खत्म करो। एनकाउंटर पर सवाल उठाने को गालियां खानी पड़ीं।मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। कोर्ट ने एक कमीशन बनाया। कमीशन ने जांच की और पाया कि एनकाउंटर फर्जी था।

कमीशन ने सिफारिश की कि एनकाउंटर फर्जी था और इसमें शामिल 10 पुलिस वालों पर मर्डर का केस चले। सुप्रीम कोर्ट ने मामला हाईकोर्ट को ट्रांसफर करके आदेश दिया कि एक्शन लिया जाए। जिस डॉक्टर का रेप करके जिंदा जला दिया गया था, उसके साथ न्याय का क्या हुआ? उसके आरोपी कहां हैं? न्याय से किसे मतलब है? जनता जनार्दन हर आततायी पर फूल बरसाने को तैयार है। क्या आज कोई मांग करेगा कि असली दोषी खोजे जाएं? क्या वे लड़के सच में दोषी थे? कुछ नहीं पता। न्याय का कबाड़ा हो गया। हैदराबाद में जो हुआ था, उसे ही कहते हैं- “बुलडोजर न्याय”। पीड़िता को न्याय भी नहीं मिला और शायद 4 निर्दोष मारे गए।यह “बुलडोजर न्याय” किस-किस को चाहिए हाथ खड़ा करो!

-Krishnakant

---Advertisement---