AccidentADMINISTRATIONAUTOMOBILESBIHARBreaking NewsBUSINESSNationalNaturePolicePolitics

पेट्रोल पंप पर एत्ता भीड़ कहियो ने देखलियै, कीमत बढ़ने की डर से पेट्रोल बिक्री में जबरदस्त इजाफा

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि की आशंका को देखते हुए पटना में अचानक बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई। पेट्रोल पंपों पर सुबह से ही गाड़ियों की लंबी कतार लगने लगी। इसमें सबसे ज्यादा भीड़ बाइक में पेट्रोल डलवाने वालों की है। लोगों के मन में यह डर सता रहा है कि 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद तेल की कीमतों में अचानक से बढ़ोतरी होगी।

Sponsored

बेली रोड के एक पेट्रोल पंप पर गाड़ियों में तेल डालने वाले एक स्टाफ ने बताया कि औसतन लोग आकर टंकी फुल करवा रहे हैं। पहले जो लोग 100-500 रुपए का तेल डलवाते थे, वो सोमवार से 1000-1200 का तेल ले रहे हैं। औसतन लोग 500-600 का तेल डलवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक नोजल पर 100-150 लीटर ज्यादा का बिक्री बढ़ गई है। पटना में फिलहाल पेट्रोल की कीमत 105.90 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 91.09 रुपए प्रति लीटर है।

Sponsored

तेल कंपनियों की मानें तो पिछले 24 घंटे में तेल की बिक्री में 15-20% का उछाल आया है। सामान्य दिनों पटना जिले में इंडियन ऑयल की लगभग 200 किलो लीटर पेट्रोल की तो 300 किलो लीटर डीजल बिक्री होती है। पिछले 24 घंटे में लगभग 250 किलो लीटर पेट्रोल और 325 किलो लीटर डीजल की बिक्री हुई है।

Sponsored

पटना के एक पेट्रोल पंप के मैनेजर ने बताया कि तेल की कीमतों में उछाल के डर से लगभग 3000 लीटर अधिक पेट्रोल की बिक्री हुई है। वहीं मंगलवार सुबह से बिक्री की रफ्तार देखकर 6000 लीटर अधिक बिक्री होने की संभावना लग रही है। उन्होंने बताया कि उनके पास रोजाना औसतन 14000 लीटर पेट्रोल की बिक्री होती है। सोमवार को ये बढ़कर 17000 लीटर पहुंच गया। मंगलवार को ये बढ़कर 20,000 लीटर तक होने की संभावना है।

Sponsored

Comment here