---Advertisement---

पूर्व DGP के अरमानों पर फिरा पानी, बक्सर से BJP ने उतारा अपना उम्मीदवार

जेडीयू में शामिल हुए पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के अरमानों पर पानी फिर गया है. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले गुप्तेश्वर पांडेय ने डीजीपी की नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखा. गुप्तेश्वर पांडेय ये तय कर चुके थे कि वो बिहार विधानसभा चुनाव बक्सर सीट से लड़ेंगे. इसके लिए बजाप्ता धाकड़ तैयारी भी कर रहे थे. लेकिन गुप्तेश्वर पांडेय की ख्वाहिस अब अधूरी ही रह जाएगी.

दरअसल बक्सर विधानसभा सीट बीजेपी के कोटे में चल गई है. और बीजेपी ने आज देर शाम 2 और विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. दोनों सीटें बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत आती हैं. जिसमें बक्सर सीट पर बीजेपी ने परशुराम चतुर्वेदी को उम्मीदवार बनाया है. जबकि अरवल विधानसभा सीट पर दीपक शर्मा को पार्टी ने सिंबल दिया है.

कुल मिलाकर कहें, तो बक्सर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार परशुराम चतुर्वेदी होंगे. जबकि डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय शुरू से चाहते थे कि उन्हें बक्सर सीट से जेडीयू के तरफ से उम्मीदवार बनाया जाए.

Input: N4nation