AccidentBankBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPATNAPoliticsSTATEUncategorized

पालकी पर बैठकर शादी करने पहुंचा दूल्हा, बैलगाड़ी पर धूमधाम से निकली बारात

सोशल मीडिया के द्वारा हमें यूपी के देवरिया जिले में एक अनोखी बारात देखने को मिली, जिसने पुरानी परंपराओं की याद ताजा कर दी। इस बारात में कोई लग्जरी कार, घोड़ा, हाथी में नहीं बल्कि बैलगाड़ी से बाराती बारात लेकर रवाना हुई।

Sponsored

Sponsored

आमतौर पर जहां बारात में कार और बसें जाती हैं, मगर यहां दूल्हा अपनी पूरी बारात बैलगाड़ियों से ले गया। दूल्हे का घर कुशहरी गांव में था और बारात 35 किमी दूर पकरी बाजार जानी थी। दूल्हे छोटे लाल ने कहना था कि, ‘मैं लोगों को दिखाना चाहता था कि हमारे पूर्वज पहले के समय में बारात कैसे ले जाते थे और किस तरह शादियां होती थीं।’

Sponsored

ये देखने के लिए लोगो की भीड़ लग गई। सभी लोगो ने ऐसे परम्परा को जिंदा करने के लिए सराहना की। छोटी लाल की शादी क्षेत्र में खूब चर्चा बटोर रही है। वैसे भी यह बारात जिसने भी देखा बस देखता रह गया।जिसकी चर्चा भी चहुंओर हो रही है।

Sponsored

 

 

 

input – daily bihar

Sponsored

Comment here