ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

पटना यूनिवर्सिटी में फिर से शुरू होगी इंटर की पढाई, एकेडेमिक काउंसिल से मिली मंजूरी

पटना विवि में फिर से इंटर की पढ़ाई शुरू करने पर एकेडमिक काउंसिल ने अपनी सशर्त सहमति दे दी है। साथ ही सीबीसीएस सिस्टम को भी पटना विवि में लागू करने की राज्य सरकार और कुलाधिपति की स्वीकृति मिल गयी है।

पटना विवि में फिर से इंटर की पढ़ाई शुरू करने पर एकेडमिक काउंसिल ने अपनी सशर्त सहमति दे दी है। साथ ही सीबीसीएस सिस्टम को भी पटना विवि में लागू करने की राज्य सरकार और कुलाधिपति की स्वीकृति मिल गयी है।

Sponsored

इसके साथ ही सोमवार को विवि के एकेडमिक काउंसिल हॉल में कुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न विवि के एकेडमिक काउंसिल की बैठक में पीएचडी की थीसिस के मूल्यांकन के संदर्भ में भी महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये।

Sponsored

इंटर की पढ़ाई के लिए स्वीकृत पद करना होगा बहाल

पटना विवि के स्टूडेंट वेलफेयर डीन प्रोफेसर अनिल कुमार ने बताया कि बिहार सरकार की तरफ से कुछ पूर्व छात्रों के पटना विवि में फिर से इंटर की पढ़ाई शुरू करने के आग्रह पर एकेडमिक काउंसिल से सुझाव मांगा गया था।

Sponsored

इसके जवाब में एकेडमिक काउंसिल के सदस्यों ने कहा कि सरकार ने हाइकोर्ट में एफिडेविट दे कर कहा था कि सरकार चरणबद्ध तरीके से प्रदेश के सभी विवि के कॉलेजों से इंटर की पढ़ाई खत्म करेगी।

Sponsored
The Academic Council gave its conditional consent to resume inter studies in Patna University.
पटना विवि में फिर से इंटर की पढ़ाई शुरू करने पर एकेडमिक काउंसिल ने अपनी सशर्त सहमति दे दी

पटना विवि में इंटर की पढ़ाई समाप्त हुई थी

सरकार के इस एफिडेविट के बाद ही पटना विवि में इंटर की पढ़ाई समाप्त हुई थी। हालांकि अन्य विवि के कॉलेजों में यह अब भी चल रहा है।

Sponsored

सरकार यदि अपने पुराने एफिडेविट को समाप्त करते हुए कहे, तो एकेडमिक काउंसिल इसे फिर से शुरू कर सकती है। लेकिन ऐसा होने की स्थिति में सरकार को इंटर की पढ़ाई के लिए स्वीकृत लेक्चररों के सभी पदों को फिर से बहाल करना होगा, जिन्हें रेशनलाइजेशन के नाम पर इंटर की पढ़ाई बंद होने के बाद कॉलेजों से धीरे धीरे समाप्त कर दिया गया था।

Sponsored

पीएचडी थीसिस के मूल्यांकन पर भी हुआ निर्णय

बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि पीएचडी की थीसिस के मूल्यांकन के लिए परीक्षार्थियों को राज्य के बाहर के दो परीक्षकों के नाम भी देने होंगे।

Sponsored

यदि इनमें से किसी परीक्षक के द्वारा थीसिस में कोई निगेटिव प्वाइंट बताया जाता है, तो उसका करेक्शन करके फिर उसी परीक्षक के पास थीसिस को मूल्यांकन के लिए भेजा जायेगा।

Sponsored

बैठक में कुलपति के अलावा प्रति कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह, कुलसचिव कर्नल कामेश कुमार समेत सभी विभागों के विभागाध्यक्ष और पटना विवि के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेज के प्राचार्य शामिल थे।

Sponsored

Comment here