AccidentBankBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPATNAPoliticsSTATEUncategorized

पटना में बन रहा देश का सबसे लंबा 8.5 KM का सिक्स लेन पुल, लागत 4988 करोड़ रुपया

राज्य में गंगा नदी पर निर्माणाधीन फोरलेन कच्ची दरगाह से लेकर विद्युपुर के बीच पुल का निर्माण जून 2023 में पूरा होने की संभावना है इस परियोजना के लिए एडीबी की लोन अवधि बढ़ाकर 2023 तक करने संबंधी सहमति बुधवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के बीच सहमती बनी है।

Sponsored

इस लोन अवधि को 30 जून को समाप्त होनी थी ऐसे में आर्थिक व्यवस्था हो जाने से परियोजना को तय समय पर पूरा करने के लिए धन की कमी नहीं रहेगी राज्य सरकार को इसके लिए अलग से आर्थिक व्यवस्था नहीं करनी पड़ेगी परियोजना की कुल लागत की अगर बात की जाए तो इस परियोजना की कुल लागत 4988 करो रुपए बताई गई है इसमें से एडीबी लोन करीब करीब 3150 करोड रुपए दी है।

Sponsored

खबरों के अनुसार कच्ची दरगाह बिदुपुर पुल परियोजना की कुल लंबाई करीब 19.76 किलोमीटर है इसमें से केवल पुल की लंबाई की बात करें तो इसमें केवल पुल की लंबाई 9.5 किलोमीटर है और करीब करीब 10 किलोमीटर अप्रोच रोड है इसमें पटना के दक्षिण की तरफ करीब डेढ़ किलोमीटर और उत्तर की तरफ करीब 8.5 किलोमीटर तक अप्रोच रोड है इस परियोजना की कुल लागत 4988 करोड़ की है इसमें सिर्फ पुल पर खर्च करीब 3115 करोड़ किए जाएंगे इसके अलावा जमीन अधिग्रहण के लिए करीब करीब 996 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं इस पुल का पटना की तरफ हिस्सा एनएच 30 पर सबलपुर में वही दूसरा हिस्सा वैशाली के तरफ एनएच 103 पर चक सिकंदर में गिरेगा।

Sponsored

 

 

 

input – daily bihar

Sponsored

Comment here