AccidentBIHARBreaking NewsCRIMEElectionPolicePolitics

पंचायत चुनाव को लेकर पटना में ‘जंगलराज’, तीन दिनों में मुखिया समेत 5 की गई जा’न

PATNA : फुलवारीशरीफ- चुनावी रंजिश को लेकर हत्या के मामले बढ़ने से पुलिस के माथे पर बल पड़ गया है। तीन दिन के भीतर पटना जिले के बाढ़, नौबतपुर व जानीपुर इलाके में दो नव निर्वाचित मुखिया समेत पांच लोगों की जान चली गई है।

Sponsored

पहली वारदात तीन दिन पूर्व बाढ़ में हुई, जहां नव निर्वाचित मुखिया गोरे लाल को गोलियों से छलनी कर दिया। उन्हें बचाने व शूटरों का पीछा करने पर जहां पंडारक थाने के एएसआई राजेश कुमार व महिला विकास मित्र के पति लाल बहादुर की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसी रात नौबतपुर में नव निर्वाचित वार्ड सदस्य की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह एक शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे।

Sponsored

मंगलवार सुबह भी अपराधियों ने जानीपुर में नव निर्वाचित मुखिया नीरज कुमार को घर पर ही चढ़कर गोलियों से भून दिया। ऐसे में चुनाव बाद हो रही हत्या की इन वारदातों को रोक पाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है।

Sponsored

Comment here