AccidentBankBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPATNAPoliticsSTATEUncategorized

नीतीश कुमार ने बिहार के आयांश के इलाज के लिए किया सरकारी मदद से इंकार, कहा ऐसी कोई स्किम राज्य सरकार के पास नही

पटना का रहनेवाला 10 माह का अयांश दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा है। ऐसा नहीं है की इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है। उसके इलाज के लिए 16 करोड़ रूपये की जरुरत है। जिसके लिए लोगों की ओर से लगातार मदद की जा रही है। उधर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अयांश की मदद राज्य सरकार की ओर से करने से साफ़ तौर पर इनकार कर दिया है।

Sponsored

जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद उन्होंने कहा की सरकार का ऐसा कोई स्कीम नहीं है, जिससे अयांश को इलाज के लिए इतनी बड़ी राशि दी जा सके। हालाँकि उन्होंने कहा की सब लोग मदद कर रहे हैं। हम लोग भी मदद करेंगे।
लेकिन स्पष्ट तौर पर उन्होंने कहा की राज्य सरकार की ओर से इतनी बड़ी राशि नहीं दी जा सकती। राज्य सरकार के पास ऐसी कोई भी स्किम नही है, जिसके तहत आयांश के इलाज के लिए राज्य सरकार इतनी बड़ी राशि आयांश के परिवार को मुहैया करा सके।

Sponsored

 

 

 

input – daily bihar

Sponsored

Comment here