ADMINISTRATIONBIHARCRIMEHealth & WellnessNaturePolitics

ना पि​एंगे ना पीने देंगे, नशा मुक्ति दिवस पर कल शराब के खिलाफ शपथ लेंगे सभी सरकारी कर्मचारी

PATNA : ना पि​एंगे ना पीने देंगे, नशा मुक्ति दिवस पर कल शराब के खिलाफ शपथ लेंगे सभी सरकारी कर्मचारी : शराब के खिलाफ नीतीश सरकार के नेतृत्व में दो बार मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा चुका है। एक बार फिर नीतीश कुमार शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए एक्शन में नजर आ रहे हैं। इस बार उनको दिव्य ज्ञान और धारातल की वास्तिविकता पता चली है। यहीं कारण है कि इस साल जनता को नहीं सिर्फ सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रण दिलाने का निर्णय हुआ है कि ना पिएंगे ना पीने देंगे।

Sponsored

Sponsored

बिहार सरकार की और सभी सरकारी कार्यालय को शपथ पत्र उपलब्ध करवाया दिया गया। पत्र में लिखा है कि मैं सत्यनिष्ठा के साथ यह शपथ लेता/लेती हूँ कि मैं आजीवन शराब का सेवन नहीं करूँगा/करूँगी। मैं कर्त्तव्य पर उपस्थित रहूँ अथवा न रहूँ अपने दैनिक जीवन में भी शराब से संबंधित गतिविधियों में किसी प्रकार से शामिल नही होउंगा/होउँगी। शराबबन्दी को लागू करने के लिए जो भी विधि सम्मत कार्रवाई अपेक्षित है. उसे करूँगा/करूँगी। यदि शराब से संबंधित किसी भी गतिविधि में शामिल पाया जाउँगा/जाउँगी तो नियमानुसार कठोर कार्रवाई का/की भागीदार बनूंगा/बनूँगी ।”

Sponsored

Comment here