Sponsored
Breaking News

नर्सों की हड़ताल से DMCH में चिकित्सा व्यवस्था बेपटरी, कई ऑपरेशन टले

Sponsored

दुर्गा पूजा शुरू होने के बावजूद सितंबर माह का वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित डीएमसीएच की नर्सें शनिवार को बेमियादी हड़ताल पर चली गईं। बिहार नर्सेस यूनियन के बैनर तले दर्जनों नर्सें अस्पताल अधीक्षक कार्यालय के बरामदे में धरने पर बैठ गयी। वेतन का भुगतान अविलंब करने की मांग को लेकर वे जमकर नारेबाजी कर रही हैं। डीएमसीएच उपाधीक्षक डॉ. बालेश्वर सागर ने काम पर लौटने के लिए नर्सों को मनाने का प्रयास किया, लेकिन उन लोगों ने दो टूक कहा दिया कि जब तक उनके वेतन का भुगतान नही होता है तब तक वे काम पर नहीं लौटेंगी।

Sponsored

नर्सों की हड़ताल के कारण डीएमसीएच की चिकित्सा व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। सुबह से ही मरीज दवा और इंजेक्शन का इंतजार कर रहे हैं। इमरजेंसी व आईसीयू के अलावा विभिन्न विभाग के इंडोर नर्स विहीन हो गए हैं। अस्पताल में ऑपरेशन ठप हो गया है।

Sponsored

गायनी विभाग के लेबर रूम में भी काम बंद हो गया है। पूछने पर उपाधीक्षक डॉ. बालेश्वर सागर ने चिकित्सा व्यवस्था के चरमरा जाने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि प्रधान सचिव के अलावा जिले के वरीय अधिकारियों को हड़ताल की सूचना दे दी गयी है।

Sponsored
input – DTW 24
Sponsored
Pranav prakash

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored