Sponsored
Breaking News

देश में एक साल में बेरोजगारी दर 2.5% बढ़कर 10.3% हुई, N.S.O ने जारी किया बेरोजगारी दर के आंकड़े

Sponsored

NEW DELHI : देश में एक साल में बेरोजगारी दर 2.5% बढ़कर 10.3% हुई, एनएसओ बेरोजगारी दर के अांकड़े जारी : राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने गुरुवार को बेरोजगारी दर के अांकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, देश के शहरी इलाकों में एक साल के भीतर यह दर 2.5% बढ़ गई। अक्टूबर से दिसंबर 2020 के बीच यह 10.3% रही, जबकि 2019 के इन्हीं तीन महीनों में यह 7.8% थी। हालांकि जुलाई से सितंबर 2020 के बीच यह दर 13.3% थी।

Sponsored

इससे पता चलता है कि कोरोना की पाबंदियां हटने के साथ देश में रोजगार के अवसर खुले हैं। एनएसओ के सर्वे के मुताबिक, अक्टूबर-दिसंबर 2020 की तिमाही में शहरी क्षेत्र में श्रम बल भागीदारी दर 37.3% थी। यह एक साल पहले की इसी तिमाही की दर 37.2% के मुकाबले अधिक रही। मालूम हो, अप्रैल 2017 से एनएसओ ने श्रम बल सर्वेक्षण शुरू किया था। इस सर्वे से हर महीने देश की बेराेजगारी दर, कामगार-आबादी अनुपात, श्रम बल भागीदारी दर और वर्तमान साप्ताहिक स्थिति के बारे में पता चलता है।

Sponsored

बेरोजगारी दर व कामगार आबादी अनुपात (डब्ल्यूपीआर), तिमाही बेरोजगारी डब्ल्यूपीआर= अक्टू.-दिसं. 20 10.3% 42.4%, जुलाई-सितं. 20 13.2% 40.9%, अप्रैल-जून 20 20.8% 36.4%, जन.-मार्च 20 9.1% 43.7%, अक्टू.-दिसं. 19 7.8% 44.1%

Sponsored

 

 

 

input – daily bihar

Sponsored
Sponsored
Pranav prakash

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored