---Advertisement---

दुनिया से चला गया एक और सिंगर, 22 वर्षीय शील सागर का निधन, ‘If I Tried’ ने बनाया था लोकप्रिय

दिल्ली के संगीतकार शील सागर अब हमारे बीच में नहीं है. महज 22 साल की उम्र में वो अपने फैन्स की आंखें नम कर गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शीन की मौत बीते बुधवार यानी 1 जून को हुई थी.

sheil sagar Sheil Sagar/Instagram

शील की मृत्यु के कारण का खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है. उनके निधन की जानकारी भी सोशल मीडिया के जरिए ही सार्वजनिक हुई है, जिसके बाद से ही उनके फैंस स्तब्ध हैं.

sheil sagar Sheil Sagar/Vageesh Lall

बता दें, शील साल 2021 में रिलीज हुए अपने गाने ‘ इफ आई ट्राइड’ के बाद अचानक लाइमलाइट में आ गए थे. इसके बाद उन्होंने ‘बिफोर इट गोज’, ‘स्टिल’ और ‘मिस्टर मोबाइल मैन’, जैसे गानों से फैन्स का दिल जीता. शील पियानो, गिटार और सैक्सोफोन बजाने में भी माहिर थे. पिछले 2-3 दिनों में यह यह म्यूजिक इंडस्ट्री को तीसरा बड़ा झटका है.

शील से पहले सिंगर केके का कोलकाता में एक परफॉर्म के बाद 53 साल की उम्र में निधन हो गया. वहीं, 29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मात्र 28 साल की उम्र में दुनिया छोड़कर चले गए.