AccidentBankBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPATNAPoliticsSTATEUncategorized

दिल्ली-मुंबई से बिहार आने के लिए यह हैं पूजा स्पेशल ट्रेनें, पढ़ें फुल शेड्यूल

छठ और दीपावली पर बिहार आने और उसके बाद जाने वालों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे का फेस्टिवल स्पेशल पर जोर है। रेलवे पटना के अलावा सहरसा, भागलपुर, समस्तीपुर से नई दिल्ली, मुंबई व एलटीटी के बीच पर्व स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इन ट्रेनों के परिचालन से पहले से चलाई जा रही ट्रेनों में भी भीड़ कम होगी। इन ट्रेनों में स्पेशल किराया लगेगा।

Sponsored

मुंबई से भागलपुर के बीच स्पेशल

मुंबई से भागलपुर के फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (09185/09186) 30 अक्टूबर, छह नवंबर, 13 और 20 नवंबर को खुलेगी। जबकि भागलपुर से यह ट्रेन दो, नौ, 16 और 23 नवंबर को खुलेगी। ट्रेन में एसी 2 का एक कोच, एसी थ्री के तीन, शयनयान के 12, सामान्य के दो कोच होंगे। ट्रेन सुल्तानगंज, मुंगेर, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, गोरखपुर होते हुए मुंबई जाएगी।

Sponsored

आनंद विहार से पटना के बीच स्पेशल ट्रेन

आनंद विहार से पटना के बीच आरक्षित सुपरफास्ट उत्सव स्पेशल ट्रेन (01684/ 01683) आनंद विहार से 31 अक्टूबर, दो नवंबर, पांच नवंबर और सात नवंबर को खुलेगी। जबकि पटना से 30 अक्टूबर, एक नवंबर, तीन नवंबर, छह नवंबर और आठ नवंबर को खुलेगी। ट्रेन दानापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर होते चलेगी। ट्रेन में एसी थ्री के 20 कोच होंगे।

Sponsored

एलटीटी से समस्तीपुर के बीच भी पर्व स्पेशल

01243-01244 लोकमान्य तिलक समस्तीपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल एलटीटी से एक नवंबर से 15 नवंबर तक चलेगी। जबकि समस्तीपुर से तीन नवंबर से 17 नवंबर तक चलेगी। ट्रेन मुजफ्फरपुर, प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलेगी। ट्रेन में 22 कोच होंगे।

Sponsored

शिवाजी टर्मिनल-भागलपुर स्पेशल

01245/01246 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-भागलपुर स्पेशल का परिचालन होगा। इससे मुंबई से आने-जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। छत्रपति शिवाजी से ट्रेन एक नवंबर से 15 नवंबर व भागलपुर से तीन से 17 नवंबर तक चलेगी। पटना के अलावा बक्सर, आरा, बख्तियारपुर, मोकामा, जमालपुर, किउल में रुकेगी। ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे।

Sponsored

नई दिल्ली-सहरसा के बीच ट्रेन

नई दिल्ली से सहरसा के लिए 29 अक्टूबर से ट्रेन चलेगी। सहरसा से 30 अक्टूबर को यह खुलेगी। बख्तियारपुर, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर व छपरा में रुकेगी। वहीं, दरभंगा से आनंद विहार के लिए भी शनिवार को स्पेशल ट्रेन खुलेगी। उधर, भागलपुर से आनंद विहार के लिए पर्व स्पेशल खुलेगी। यह पटना के रास्ते, आरा बक्सर से चलेगी।

Sponsored

कल सहरसा से आनंद विहार के बीच ट्रेन

01695 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी 31 अक्टूबर को सहरसा से 18.30 बजे खुलेगी। सिमरी बख्तियारपुर, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, सीतापुर, बरेली तथा मुरादाबाद होते हुए आनन्द विहार टर्मिनस पहुंचेगी।

Sponsored

आनंद विहार-दरभंगा स्पेशल

09642 आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा पूजा विशेष 30 अक्टूबर को आनन्द विहार टर्मिनस से 00.30 बजे प्रस्थान करेगी। मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल तथा सीतामढ़ी होते हुए दरभंगा पहुंचेगी। उधर, 09641 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनस शनिवार को दरभंगा से 23.00 बजे खुलेगी।

Sponsored

 

 

 

 

input – DTW24

Sponsored

Comment here