AccidentBankBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPATNAPoliticsSTATEUncategorized

दादी को अमरूद बेचते देख भावुक हुए IPS नवनीत, कहा- प्लीज मोल भाव किये बिना खरीद लेना सारे फल

अमरूद बेच रही बुजुर्ग महिला को देख भावुक हुए IPS नवनीत; कहा- ‘बिना मोल भाव के ले लेना’ : देश में कोरोना महामारी का कहर जारी है। वहीं कई दिनों की सख्त पाबंदियों के बाद अब अर्थव्यवस्था को खोला जा रहा है। वहीं लोग अपना पेट पालने के लिए रोगजार की ओर लौट रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। बता दें, उस पोस्ट में एक बुजुर्ग महिला सड़क किनारे अमरूद बेचती नजर आ रही हैं।

Sponsored

IPS अफसर नवनीत सिकेरा ने बुजुर्ग की फोटो को शेयर किया है। जिसे हजारों की तादाद में लाइक्स मिल रहे हैं। नवनीत सिकेरा ने बुजुर्ग महिला की फोटो को शेयर करते हुए खास संदेश लिखा है। जिसे हर कोई पसंद कर रहा है।

Sponsored

बता दें, नवनीत ने लोगों से अपील की है कि महामारी के दौरान लोग लोकल फलों को खरीदकर खाएं। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सकेगा और महामारी के दौरान उनकी मदद भी हो जाएगी।

Sponsored

आपको बता दें, नवनीत अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं। उनके पोस्ट में लोगों को कैसे मदद पहुंचे उसकी झलक दिखाई पड़ती है।

Sponsored

 

 

 

input – daily bihar

Sponsored

Comment here