---Advertisement---

तमंचे पे डिस्को: नाचते-नाचते डांसर के पेट से सटा दिया तमंचा, VIDEO हो गया वायरल

तमंचे पर डिस्को के आपने कई वीडियो देखे होंगे. आए रोज़ सोशल मीडिया पर डांस के इस तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में बिहार के गोपालगंज का एक वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि जी सलाम इसकी पुष्टी नहीं करता कि यह वीडियो कहां का है लेकिन ट्विटर पर कुछ वेरिफाइड हैंडल्स से ये वीडियो शेयर करते हुए गोपालगंज का बताया है.

वीडियो काफी हैरान कर देने वाला है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बंदूक डांसर के साथ डांस कर रहा है और उसके हाथ में बंदूक लहरा रहा है. इतना ही नहीं वह नाचते-नाचते बंदूक को डांसर के पेट से सटा देता है. इसके बाद उसके कान में भी कहता हुआ दिखाई दे रहा है.

एक खबर के मुताबिक यह वीडियो आईएएस ऑफिसर प्रशांत कुमार ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए प्रशांत कुमार ने कैप्शन में लिखा,”दब ट्रिगर तो! वायरल वीडियो गोपालगंज के नगर थाना इलाके के जोदापुर रोड का बताया जा रहा है सोचिए अगर बंदूक लोड हो और गलती से ट्रिगर दब जाए तो क्या होगा?”

बता दें कि इस तरह की घटना कोई पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले भी कई वीडियो वायरल हो चुके हैं.