AccidentBankBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPATNAPoliticsSTATEUncategorized

डूब गया पटना का NIT घाट, मैन रोड पर चढ़ा बाढ़ का पानी, इसबार भी घर-घर में घुसेगा पानी

गंगा और पुनपुन नदी में उफान, पटना सहित बिहार के कई जिलों में बाढ़ का कहर : बिहार के कई जिलों में बीते दो-तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण नदियां फिर उफान पर हैं और कई जगह खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं हैं. गंडक, बूढ़ी गंडक, बाया, बागमती समेत पहाड़ी नदियों का कहर बरपा रहीं हैं कई जगहों पर गंगा खतरे के निशान को पार कर चुकी है.

Sponsored

पटना जिले में गंगा का जलस्तर कोईलवर, मनेर और दानापुर में बढ़ रहा है. गंगा और सोन का पानी दानापुर, मनेर, पटना सदर, फतुहा, बख्तियारपुर और बाढ़ अनुमंडल के दियारा और टाल क्षेत्र में फैल रहा है. लोग पटना शहर की ओर पलायन कर रहे हैं. दियारा में एक से दूसरी जगह आवागमन के लिए सिर्फ नाव का सहारा रह गया है

Sponsored

Sponsored

पटना जिले के हाथीदह में भी गंगा का जलस्तर 102 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 17 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है. वहीं, पटना जिले के श्रीपालपुर में पुनपुन नदी का जलस्तर 104 सेंटीमीटर ऊपर है. इस के जलस्तर में 96 सेंटीमीटर बिजी होने की संभावना है

Sponsored

बक्सर में गंगा नदी का जलस्तर 35 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 16 सेंटीमीटर की वृद्धि होने का अनुमान है. पटना जिले के दीघा घाट में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 53 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में भी 12 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है. वहीं, पटना जिले के गांधी घाट में गंगा नदी का जलस्तर 112 सेंटीमीटर ऊपर है. इसमें भी 10 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है.

Sponsored

 

 

 

input – daily bihar

Sponsored

Comment here