---Advertisement---

जानिए किस पद पर कितने प्रत्याशी आजमाएंगे भाग्य, मुखिया और सरपंच के लिए क्या है नियम

पंचायत चुनाव को लेकर जहां प्रशासनिक कवायद तेज हो गई है वहीं विभिन्न पदों के प्रत्याशी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। प्रखंड के सबसे अधिक मतदाता वाले पंचायतों में गढ़पुरा का स्थान प्रथम है। यहां के 9690 मतदाता आगामी पंचायत चुनाव में जिला परिषद सदस्य समेत 39 पदों पर खड़े होने वाले प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। यह पंचायत कुल 17 वार्डों में विभक्त है। इस पंचायत का सबसे बड़ा वार्ड 17 है। इस वार्ड में एक सहायक मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं। सबसे अधिक 951 वोटर इसी वार्ड में है। मुखिया और सरपंच पद के लिए इस वार्ड के मतदाताओं की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण होती है।

गढ़पुरा पंचायत के वार्ड एक का मतदान केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय धर्मपुर-मैसना उत्तर भाग को बनाया गया है। यहां 554 वोटर हैं। इसी प्रकार वार्ड संख्या दो के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय धर्मपुर-मैसना पूर्वी भाग, वोटर 639 है। वार्ड नंबर तीन का मतदान केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय धर्मपुर- मैसना उत्तरी भाग का दूसरा कमरा, वोटर की संख्या 628 है। वार्ड संख्या चार का मतदान केंद्र नवसृजित प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर वार्ड चार में बनाया गया है। इस बूथ पर 474 वोटर हैं। इसी प्रकार वार्ड नंबर पांच के लिए मैसना पुस्तकालय भवन मतदान केंद्र बनाया गया है। यहां 430 वोटर हैं। वार्ड नंबर छह के मतदाता नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मैसना में मतदान करेंगे।

इस बूथ पर 650 वोटर हैं। वार्ड नंबर सात के मतदाता उच्च विद्यालय गढ़पुरा दाहिना भाग में मतदान करेंगे। वोटर की संख्या 587 है। वार्ड नंबर आठ के मतदाता प्राथमिक विद्यालय गढ़पुरा (संकुल) में मतदान करेंगे। वोटर की संख्या 608 है। वार्ड नंबर नौ के मतदाता मध्य विद्यालय गढ़पुरा में वोट डालेंगे। वोटर की संख्या 296 है। वार्ड नंबर 10 के मतदाता अनुसूचित जाति चौपाल भवन गढ़पुरा पासवान टोला में मतदान करेंगे। वोटर 691 है। वार्ड नंबर 11 के मतदाता बिंदेश्वरी पुस्तकालय गढ़पुरा के पूर्वी भाग में मतदान करेंगे। वोटर की संख्या 777 है। वार्ड नंबर 12 के मतदाता बिंदेश्वरी पुस्तकालय गढ़पुरा के पश्चिमी भाग में वोट डालेंगे। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 504 है।

वार्ड नंबर 13 के मतदाता आंगनबाड़ी केंद्र गढ़पुरा, उत्तरी भाग में वोट देंगे। वोटरों की कुल संख्या 411 है। वार्ड नंबर 14 के मतदाता आंगनबाड़ी केंद्र गढ़पूरा दक्षिणी भाग में मतदान करेंगे। वोटर की संख्या 414 है। वार्ड नंबर 15 के मतदाता संस्कृत प्राथमिक विद्यालय गढ़पुरा के उत्तरी भाग में मतदान करेंगे। यहां 433 वोटर हैं। वहीं वार्ड संख्या 16 के मतदाता संस्कृत प्राथमिक विद्यालय गढ़पुरा दक्षिणी भाग में अपना मतदान करेंगे। वोटर की संख्या 643 है। वार्ड नंबर 17 के मतदाता पंचायत भवन गढ़पुरा दायां भाग में मतदान करेंगे। यहां 450 वोटर शामिल हैं। इसी वार्ड में एक सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है। पंचायत भवन गढ़पुरा बायां भाग, जहां 501 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। क्रम संख्या 451 से लेकर 952 तक।

 

Input: DTW News

---Advertisement---

LATEST Post