बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के गृह जिले नालंदा में इन दिनों स्वास्थ्य विभाग के दावे की पोल खुल रही है. संपत्ति विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुई मारपीट के बाद एक पक्ष का परिवार पूरी तरह से जख्मी हो गया. इलाज के लिए लोग खाट के सहारे एक महिला को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे तो यहां खटिया पर ही इलाज हुआ जिसकी तस्वीर आप देख सकते हैं.
जख्मी लोगों को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया जहां से गंभीर हालत में दो लोगों को रेफर कर दिया गया. इधर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बेड खाली रहने के बावजूद भी जमीन पर ही इलाज किया गया. जब मीडियाकर्मी इलाज करते हुए वीडियो बना रहे थे तो डॉक्टरों ने वीडियो बनाने से मना कर दिया. इलाज करने के बाद करीब 20 मिनट तक मरीज को खाट पर ही रखा गया. उसके बाद पावापुरी मेडिकल हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया.
इधर मारपीट की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. थरथरी थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने बताया कि यह मारपीट आपसी विवाद में हुई है. फिलहाल मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची थी. परिजनों ने इलाज के लिए जख्मी लोगों को सदर अस्पताल ले गया है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
सम्बंधित ख़बरें
अस्पताल प्रबंधन ने क्या कहा?
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक आरएन प्रसाद ने कहा जख्मी महिला का दोनों पैर और एक हाथ टूटा हुआ था. परिजन खाट पर ही मरीज को घर से लेकर आए थे. इमरजेंसी वार्ड में पहुंचने के बाद डॉक्टर आनन-फानन में इलाज करने लगे. जहां इलाज चल रहा था वहां बेड खाली था. मरीज को बेड पर इलाज क्यों नहीं किया गया इसकी जांच की जाएगी.