पटना, दिवाली और छठ पर्व की समाप्ति के बाद सोमवार को एक बार फिर से मुख्यमंत्री जनता के दरबार कार्यक्रम शुरू हुआ। जनता दरबार में सीएम नीतीश कुमार ने प्रदेश के अन्य जिलों से आए लोगों की शिकायतें सुनीं। मधुबनी से आए एक शिकायकर्ता ने कहा कि हमारे यहां के सीओ दाखिल खारिज के लिए घूस मांगते हैं। नहीं देने पर कहा कि पैसा ऊपर तक जाता है। शिकायत सुनने के बाद सीएम अधिकारी को फोन कर कहा कि वहां की सीओ बहुत इधर-उधर कर रहा है।
‘डीएम साहब तक जाता है पैसा’
जनता दरबार मे मधुबनी से पहुंचे एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिकायतक करते हुए कहा कि हमारे यहां के सीओ दाखिल खारिज के बदले 50 हजार का घूस मांग रहा है। घूस की रकम नहीं देने पर मुझे कार्यालय से बाहर निकलवा दिया गया है। यही नहीं शिकायतकर्ता ने कहा कि सीओ का कहना है कि पैसा ऊपर तक जाता है। मधुबनी से आए शख्स ने आरोप लगाया कि सीओ कहते हैं यह पैसा जिलाधिकारी तक जाता है।
‘सीओ बहुत इधर-उधर कर रहा है’
शिकायतकर्ता की बात सुनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव को फोन मिलाया। सीएम ने कहा कि मधुबनी से एक व्यक्ति आए हैं, सीओ दाखिल खारिज नहीं कर रहा है। इसको तुरंत दिखवाएं। साथी ही मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव से कहा कि वहां का सीओ बहुत इधर-उधर कर रहा है।
सम्बंधित ख़बरें
डीजीपी को लगाया सीएम ने फोन
जनता दरबार में पहुंची एक महिला ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उसके बेटे को झूठे केस में फंसा दिया गया है। महिला का कहना था कि गांजा कहीं और से बरामद किया गया और पुलिस ने केस में उसके बेटे का नाम डाल दिया। महिला की शिकायत सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने डीजीपी से फोन पर बात इस मामले को देखने का निर्देश दिया।