UTTAR PRADESH-लखनऊ में आधी रात युवती की चीख सुन पहुंचे पुलिसकर्मी, कुएं में झांका तो इस हाल में दिखा प्रेमी : लखनऊ में एक युवती ने प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया था। प्रेमी मिलने के लिए पहुंचा। इस बीच भीषण कोहरा था। कोहरे के दौरान वह पड़ोस स्थित करीब 40 फीट गहरे कुएं में गिर गया। युवती ने प्रेमी को निकालने का काफी प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली।
बिजनौर इलाके के एक गांव में रहने वाली प्रेमिका के बुलाने पर रविवार आधी रात वह घने कोहरे में करीब 40 फीट गहरे कुएं में गिर गया। प्रेमिका ने उसे निकालने का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी। पुलिस कर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद रस्से में बांधकर निकाला।
बिजनौर इलाके के एक गांव में रहने वाली युवती का एक युवक से प्रेम प्रसंग लंबे समय से चल रहा है। रविवार रात युवती ने प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया। प्रेमी मिलने के लिए पहुंचा। इस बीच भीषण कोहरा था। कोहरे के दौरान वह पड़ोस स्थित करीब 40 फीट गहरे कुएं में गिर गया। युवती ने प्रेमी को निकालने का काफी प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। इसके बाद युवती को गश्त करते हुए पुलिस की टीम दिखी।