पटना सिटी में वार्ड संख्या 69 के भैसानी टोला में एक सप्ताह पहले चालू किए गए बोरिंग पंप का नवनिर्मित भवन शनिवार की अलसुबह धराशायी हो गया। भवन गिरने से आसपास के मकान हिल गए और विद्युत सेवा बाधित हो गई। माेहल्लेवासी अनहोनी आशंका से ग्रसित होकर घरों के बाहर निकल गए। गिरे भवन को देखने के लिए भीड़ जुट गई। भवन गिरने से बोरिंग पंप से जलापूर्ति ठप हो गई। पाइप क्षतिग्रस्त होने से पानी तेजी से निकलने लगा। पानी निर्माणाधीन सामुदायिक भवन के गड्ढे में गिरने लगा।
मोहल्लों में पेयजल संकट, बोरिंग पंप की स्थिति की जांच
जल पर्षद के सहायक अभियंता विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि भवन गिरने से पंप ठप हो गया है। बोरिंग पंप के स्थिति की जांच की जा रही है। मलबा हटाया जा रहा है। बोरिंग पंप ठप होने से एक दर्जन मोहल्लों में पेयजल संकट व्याप्त हो गया है।
पार्षद ने रात में खुदाई नहीं करने का आग्रह किया था
वार्ड पार्षद विकास कुमार उर्फ विक्की ने शनिवार को बताया कि बंद पड़े बस स्टैंड में भवन निर्माण विभाग द्वारा सामुदायिक भवन निर्माण के लिए नियम को दरकिनार कर खोदे जा रहे गड्ढे के कारण नवनिर्मित बोरिंग का भवन धराशायी हो गया। पार्षद ने बताया कि शुक्रवार की रात में लगभग 12 बजे भी भवन निर्माण विभाग के लोगों द्वारा जेसीबी से खोदे जा रहे गड्ढे को भैसानी टोली के बोरिंग पंप की ओर नहीं खोदने का आग्रह किया था। इसके बाद काम बंद हो गया था। पार्षद ने बताया कि रात में लगभग तीन बजे से जेसीबी से फिर से खुदाई का काम शुरू किया गया। इसी क्रम में अधिक गड्ढा होने के कारण बोरिंग पंप का भवन धराशायी हो गया। भवन गिरने से नीचे का पेयजल पाइप फट गया। इस वजह ने से पानी सामुदायिक भवन के गड्ढे में भर रहा है। इधर भवन निर्माण विभाग के अधिकारी मामले में कुछ भी बोलने से बचते रहे।
सम्बंधित ख़बरें
19 जून को बोरिंग पंप का हुआ था उदघाटन
भैसानी टोला में एक करोड़ 12 लाख की लागत से तैयार नवनिर्मित उच्च प्रवाही जलापूर्ति बोरिंग पंप का उद्घाटन 19 जून को महापौर सीता साहू, पार्षद विकास कुमार उर्फ विक्की व नितिन कुमार रिंकू ने किया था। बोरिंग पंप के चालू होने के बाद से मालसलामी, भैसानी टोला, बड़ी बगीचा, भरतपुर सिमली, रामजानकी ठाकुरबाड़ी गली, मंसूरगंज, छोटी नगला मोहल्ला समेत अन्य मोहल्ला के लोगों ने पेयजल संकट से राहत पाया था। पंप के ठप पड़ने से लगभग बीस हजार की आबादी त्रस्त है।