AccidentBankBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPATNAPoliticsSTATEUncategorized

कोरोना ने पिता को छीन लिया, मौत से लड़ रही मां, 5 अनाथ बेटियों को सता रही भविष्य की चिंता

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पडरौना शहर में ठेला लगाकर परिवार चलाने वाले शख्‍स की कोरोना महामारी के चलते मौत हो गई। पति की मौत के बाद पत्नी सदमे में आकर अपनी अंतिम सांसें गिन रही हैं। वहीं मृतक की पांच बेटियों पर मानो तो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार को खाने के अलावा अभी तक किसी प्रकार के सरकारी सहायता नहीं मिली है।

Sponsored




Sponsored

जानकारी के मुताब‍िक, पडरौना शहर के कन्नौजिया वार्ड पूर्वी निवासी ओमप्रकाश शहर के सुभाष चौक पर ठेला लगा कर परिवार खर्च चलाते थे। बीते 23 अप्रैल को ओमप्रकाश को तेज बुखार और सर्दी की श‍िकायत हुई। इसके बाद 25 अप्रैल को कोविड-19 का जांच परिवार ने कराया। इसकी रिपोर्ट निगेटिव निकली लेकिन तबियत और बिगड़ती गई।

Sponsored


Sponsored

परिवार जांच से संतुष्‍ट नहीं था दोबारा 27 अप्रैल को कोविड 19 की जांच हुई। इसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आने से परिवार में डर का माहौल बन गया। इसके बाद ओमप्रकाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 28 अप्रैल को ओमप्रकाश की मृत्यु हो गई। उसके बाद बड़े भाई के बेटों ने आर्थिक मदद कर अंतिम संस्कार कराया।

Sponsored

Sponsored

Sponsored

Sponsored

Sponsored

input – daily bihar

Sponsored

Comment here