ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

कुत्ते के रूप में जन्म लिया, CISF का जांबाज बनकर रिटायर हुआ, रेड कारपेट बिछाकर दिया गया फेयरवेल

सूंघने की अविश्वसनीय क्षमता. अपने मालिक के प्रति वफ़ादारी. ऐसी कई अन्य ख़ूबियों के कारण कुत्ते हमेशा से दूसरे जानवरों से अलग रहे. हिन्दी सिनेमा ने इन पर कई सारी फ़िल्में बनाईं. वहीं सेना ने इन्हें ख़ास सुरक्षा के लिए अपना हिस्सा बनाकर योद्धा बना दिया. एक ऐसा योद्धा, जो किसी भी ख़तरे का सामना कर सके. हाल ही में सीआईएसएफ की एक इकाई ने ऐसे ही एक योद्धा ‘रानी’ को फ़ेयरवेल दिया.

Sponsored

Sponsored

खोजी कुत्ता रानी 9 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्ति हुआ. इस मौके पर एक भव्य ‘पुलिंग आउट’ समारोह का आयोजन किया गया और उसे चेन्नई हवाईअड्डे पर विदाई दी गई. सीआईएसएफ के जवानों ने ‘रानी’ की विदाई को खास बनाने के लिए सजी हुई जीप को ‘रेड कार्पेट’ पर चलाया. ‘रानी’ सजी हुई जीप में बैठकर लोगों के बीच आई और उस पर फूल बरसाए गए.

Sponsored

 

इस तरह ‘रानी’ ने कुत्ते के रूप में जन्म लिया लेकिन CISF का जांबाज बनकर रिटायर हुआ.

Sponsored

Comment here