अपराधी अपराध को अंजाम देने के लिए और खुद का अपराध पुलिस से छुपाने के लिए तरह तरह के तरीके अपनाते हैं लेकिन कई बार पुलिस उनसे भी दो कदम आगे की सोच लेती है और अपराधी पकड़े जाते हैं. जैसे कि इस ड्रग डीलर को ही ले लीजिए, इसने अपनी तरफ से चालाकी दिखते हुए करोड़ों की ड्रग्स जमीन के अंदर छुपाई थी लेकिन पुलिस ने इस ड्रग डीलर के प्लान को पूरी तरह से फ्लॉप कर दिया.
छुपा रखी थी 70 करोड़ की ड्रग
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के 25 वर्षीय क्रिश्चियन ताचेव ने जमीन के अंदर करीब 70 करोड़ रुपए की ड्रग छुपा रखी थी. पुलिस को इसकी जानकारी मिली और वह इस ड्रग डीलर के पीछे लग गई. जब क्रिश्चियन अपना छुपाया हुआ ड्रग लेने पहुंचा तो पुलिस भी वहां पहुंच गई. हैरानी की बात ये थी कि ड्रग डीलर को वहां कुछ नहीं मिला. पुलिस ने इस पूरी घटना की रिकॉर्डिंग कर ली और क्रिश्चियन को गिरफ्तार कर लिया.
वैसे तो क्रिश्चियन खुद को एक पर्सनल ट्रेनर बताता था लेकिन हकीकत में वह ऑस्ट्रेलिया के एक बड़े ड्रग्स ऑपरेशन के लिए माल लाने ले जाने का काम करता था. उसका अपराध साबित होने के बाद एक अदालत उसे 6 अप्रैल 2022 को दोषी करार दे दिया.
पुलिस ने बिछाया था जाल
क्रिश्चियन का काम था कि वह पुलिस से बच कर पैसों से भरे बैग और ड्रग्स को एक जगह से दूसरी जगह ले जाता था लेकिन उसका ये खेल ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और वह पुलिस की नजरों में आ गया. जिसके बाद से ही पुलिस ने उसकी गतिविधियों पर निगरानी बढ़ा दी थी. इसके बाद पुलिस को उस लोकेशन की जानकारी मिल गई जहां क्रिश्चियन ने करीब 70 करोड़ की ड्रग छुपाई थी. ड्रग की कीमत 56 से 70 करोड़ के बीच बताई जा रही है.
सम्बंधित ख़बरें
पकड़ा गया ड्रग डीलर
पुलिस को जब क्रिश्चियन की संदिग्ध गतिविधियों का पता चला जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी नारकोटिक्स को दे दी. इसके बाद क्रिश्चियन को सबूत के साथ रंगे हाथों पकड़ने के लिए उस जगह पर कैमरा लगा दिया गया. 19 मार्च 2021 को क्रिश्चियन ड्रग निकालने के लिए वहां पहुंचा और उसने 25 मिनट तक उस जगह पर खुदाई की लेकिन हैरानी की बात ये थी कि उसे वहां कुछ नहीं मिला. उसे इस बात की भयानक भी नहीं लगी कि ड्रग को अधिकारियों ने जब्त कर लिया है.
इसके कुछ ही देर बाद उसे बहुत सारे पैसों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले पर अब कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. 6 अप्रैल 2022 को इस मामले की सुनवाई में क्रिश्चियन को ड्रग तस्करी का दोषी माना गया. इसके बाद उसे 11 साल के कैद की सजा सुनाई गई है.