पटना. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly elections) का ऐलान होने के बाद सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. इस बीच महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही कांग्रेस (Congress) ने पहले चरण के लिए अपने 21 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को महागठबंधन से 70 सीटें मिली हैं. कांग्रेस ने बक्सर से मुन्ना तिवारी, सिकंदरा से सुधीर कुमार ऊर्फ बंटी चौधरी, लखीसराय से अमरेश कुमार अनीश और बाढ़ से सत्येंद्र बहादुर जैसे उम्मीदवारों पर दांव खेला है.
कांग्रेस के पहले चरण के प्रत्याशी
>>कहलगांव- शुभानंद मुकेश
>>वजीरगंज- शशि शेखर
>>बरबीघा- गजानंद शाही
>>वारिसलीगंज- सतीश कुमार सिंह ऊर्फ मनटन सिंह
>>हिसुआ- नीतू कुमारी
>>बक्सर- मुन्ना तिवारी
>>बिक्रम- सिद्दार्थ
>>कुटुम्बा- राजेश राम
>>औरंगाबाद- आनंद शंकर सिंह
>>सिकंदरा- सुधीर कुमार ऊर्प बंटी चौधरी
>>करगहर- संतोष मिश्रा
>>सुल्तानगंज- ललन कुमार
>>लखीसराय- अमरेश कुमार अनीश
>>अमरपुर- जितेंद्र सिंह,
>>गया- मोहन श्रीवास्तव
>>चेनारी- मुरारी प्रसाद गौतम
>>राजपुर- विश्वनाथ राम
>>चैनपुर- प्रकाश कुमार सिंह
>>बाढ़- सत्येंद्र बहादुर
>>टेकारी- सुमंत कुमार
>>गोबिन्दपुर- मो. कामरान
सम्बंधित ख़बरें





राहुल गांधी बिहार विधानसभा चुनाव में करेंगे प्रचार
बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस महागठबंधन के साथ मैदान में है. जबकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) विधानसभा चुनाव में 6 रैलियां करेंगे. वह बिहार विधानसभा चुनाव के हर चरण में दो-दो रैली करेंगे. हालांकि उनकी रैली कब और कहां होगी इसका ऐलान होना अभी बाकी है. संभव है कि वह इस दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ की मंच साझा कर सकते हैं. वहीं, प्रियंका गांधी के दो रैली करने की खबर भी कांग्रेस के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, क्योंकि वह इन दिनों उत्तर प्रदेश में खासी सक्रिय हैं और उन्होंने पार्टी में जान फूंक दी है. हालांकि राहुल और प्रियंका एक साथ किसी रैली का हिस्सा बनेंगे या नहीं ये देखने वाली बात होगी.
Input: News18