ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

अच्छी खबर : पटना एयरपोर्ट पर 23 करोड़ की लागत से होगा एटीसी टावर का निर्माण, मिलेगी कई सुविधा

बिहार को बहुत जल्द एक एटीसी टावर का तोहफा मिलने वाला है. बता दे की यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसको देखते हुए यह काम हो रहा है। अब एयरपोर्ट पर 25 मीटर ऊंचा एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टावर का निर्माण करने की तैयारी की जा रही है। इसमें लगभग 23 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किए जाएंगे। इससे एटीसी टावर से एयरपोर्ट पर उड़ानों के संचालन की कैपेसिटी बढ़ जाएगी। टावर में लगे अत्याधुनिक एप्लायंस और रडार से 500 किलोमीटर दूर से ही उड़ानों का नियंत्रण हो सकेगा। अगर रनवे बिजी होगा तो पायलट को इसकी सूचना भी पहले ही मिल जाएगी। इस हिसाब से वह उड़ानों की स्पीड को नियंत्रित कर सकेंगे।

Sponsored

खास बात यह है की देश में 12 ऐसे एयरपोर्ट हैं, जो काफी व्यस्त रहते हैं। इन्ही में पटना एयरपोर्ट भी शामिल है। यहां फ्लाइट से ट्रैवेल करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। इसको ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया पटना एयरपोर्ट पर नई टर्मिनल भवन सहित दूसरे भवन बना रहा है। बता दें कि इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर अलग से कोई एटीसी टावर नहीं था।

Sponsored

आपको बता दे की पटना एयरपोर्ट पर बनने वाले 25 मीटर ऊंचे टावर में रडार सहित कई एप्लायंस लगेंगे। 360 डिग्री में एटीसी अधिकारी और कर्मी उड़ानों का संचालन देख सकेंगे। इसको बनाने में 23 करोड़ रुपये की लागत लगेगी। फ्लाइट का संचालन आसानी से हो सकेगी।

Sponsored

Comment here