---Advertisement---

₹5 हजार के लिए दोस्‍त ने की दोस्‍त की हत्‍या, मौत होने तक चाकू से गोदता रहा

बिहार के गोपालगंज जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां महज ₹5 हजार के लिए दोस्‍त ने दोस्‍त की हत्‍या कर दी. आरोपी अपने दोस्‍त को चाकू से तब तक गोदता रहा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. हत्‍या की घटना सामने आने के बाद स्‍थानीय लोगों के साथ ही पुलिस भी हतप्रभ रह गई. युवक की हत्‍या के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, हत्‍यारोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्‍थानीय पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी है.

जानकारी के अनुसार, युवक ने अपने ही दोस्त पर चाकू से कई बार वार कर उसकी हत्‍या कर दी. घटना नगर थाना क्षेत्र के मुकेरी टोला की है, जहां महज 5 हजार रुपये के विवाद में एक युवक की जान ले ली गयी. घटना के बाद आरोपी युवक को लोगों ने पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया गया. मृतक युवक का नाम राजेश प्रसाद है. राजेश मुकेरी टोला निवासी सुरेश प्रसाद के पुत्र थे. वहीं, आरोपी युवक की पहचान उसी गांव के पिंटू कुमार के तौर पर की गई है. हत्या के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस वारदात के बाद पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया.

बताया जाता है कि मृतक राजेश और आरोपी पिंटू दोनों एक साथ मजदूरी का काम करते थे. मजदूरी के दौरान ही दोनों के बीच 5 हजार रुपये का लेन-देन हुआ. पैसे को लेकर सोमवार की शाम दोनों के बीच कहासुनी हुई थी. इसके बाद पिंटू ने चाकू मारकर राजेश की हत्या कर दी. वारदात के बाद आसपास के लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी युवक को लोगों की भीड़ से बचाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार ने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है. हत्या की वजह पैसे का लेन-देन बताया जा रहा है.