भारत सरकार ने आधार कार्ड को लेकर एक नई एडवाइजरी जारी की है. जिसमें कहा गया है कि आधार धारक अपने कार्ड की फोटोकॉपी किसी प्राइवेट संस्थान के साथ शेयर न करें. इसका दुरूपयोग हो सकता है. केवल मास्क्ड आधार ही शेयर करें. आधार कार्ड को लेकर आई इस नई गाइडलाइन को लेकर अब सोशल मीडिया पर भी चर्चा है.
UIDAI
नई गाइडलाइन के मुताबिक, संस्थानों को लेकर कहा गया है कि जिस संस्थान को UIDAI से लाइसेंस मिला है वो ही केवल आधार कार्ड कलेक्ट कर सकते हैं. अन्यथा किसी प्राइवेट संस्थानों को आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेने से मना किया गया है. इस एडवाइजरी में कहा गया कि अगर आपसे प्राइवेट संस्थान आधार कार्ड मांगते हैं तो उन्हें आधार कार्ड न दें. बहुत जरूरी हो मास्क्ड आधार का इस्तेमाल करें.
इस एडवाइजरी के आने के बाद ट्वीटर पर आधार ट्रेंड करने लगा. जिसको लेकर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं:
कई अन्य यूजर्स ने भी इस एडवाइजरी को लेकर मीम्स शेयर किए हैं.
सम्बंधित ख़बरें





सरकार की इस गाइडलाइन पर आपकी क्या राय है?