---Advertisement---

हल्की बारिश में पानी-पानी हुआ पटना, NMCH डूब गया, मरीज परेशान, तैरती रही मछलियां

पटना में 4.4 एमएम बारिश, एनएमसीएच वार्ड में पानी : इस मानसून में पहली बार राजधानी में लगातार 5 घंटे बरसा पानी, जगह-जगह जलजमाव
बिहार में 24 घंटे के दौरान 37.9 एमएम यानी सामान्य से 254% अधिक बारिश हुई। पटना में भी बुधवार को लगातार पांच घंटे तक बारिश हुई। इस दौरान 4.4 एमएम बारिश िरकॉर्ड की गई। बारिश के कारण राजधानी में जगह-जगह जलजमाव हो गया। एनएमसीएच के मेडिसिन विभाग के वार्ड में भी पानी घुस गया जिससे मरीज परेशान रहे। हालांकि 1 घंटे बाद प्रशासन को पानी निकालने में कामयाबी मिल गई।

NMCH PATNA

राजीवनगर थाने में घुसा पानी, पाटलिपुत्र में जलजमाव से राेकना पड़ा ट्रैफिक

मानसून की करीब डेढ़ घंटा की बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी, वहीं शहर की अधिकतर सड़कों पर जलजमाव से मुसीबत भी बढ़ गई। नगर निगम के सौ फीसदी नाला उड़ाही के दावे के बावजूद सड़कें, गलियां अाैर संस्थानाें के परिसरों में पानी भर गया। कई में सड़काें काे खोदकर छोड़ दिया गया है, जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एनएमसीएच के मेडिसिन विभाग के वार्ड में पानी घुस गया। बारिश में राजीवनगर थाना डूब गया। सड़क से नीचे हाेने की वजह से बारिश का पानी थाना परिसर में घुस गया। इस वजह से पुलिसकर्मियाें काे भारी परेशानी हुई। नयाटोला स्थित पटना हाईकोर्ट के जज के आवासीय परिसर में भी पानी भर गया जिसे नगर निगम की टीम ने निकाला। उधर शहर के अन्य इलाकाें से पानी निकालने में 3-4 घंटे का वक्त लगा। नगर निगम काे इसके लिए 45 पंपिंग सेट लगाने पड़े।

---Advertisement---

LATEST Post