---Advertisement---

सोना-चांदी और नगदी नहीं, यूपी में चोर 60 किलो नींबू, 40 किलो लहसुन और 38 किलो प्याज लेकर भागे

बढ़ती महंगाई के चलते फल और सब्जियां के दाम आसमान छू रहे हैं. यूपी के शाहजहांपुर में कुछ चोरों ने इस मौके का फायदा उठाया और सब्जी मंडी की एक दुकान पर धावा बोला दिया. आमतौर पर चोरी गहनों या रुपयों के लिए होती है. लेकिन तिलहर थाना क्षेत्र के एक गोदाम से चोर 60 किलो नींबू, 40 किलो प्याज और 38 किलो लहसुन अपने साथ लेकर गए. पूरे इलाके में इस अनोखी चोरी की चर्चा है.

bihar village onion garlic bannedThe Week//Representational Image

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक थाना तिलहर क्षेत्र के बजरिया सब्जी मंडी में मनोज कश्यप नाम के एक व्यापारी की सब्जी मंडी में दुकान है. वो मुख्य तौर पर नींबू, प्याज, हरी मिर्च, और लहसुन बेंचते हैं. आरोप है कि देर रात उनके गोदाम से नींबू, प्याज और लहसुन की चोरी हुई है. मनोज के मुताबिक इन दिनों बाजार में नींबू 200 रुपए किलो तक बिक रहा है. शायद यही कारण है कि उनकी दुकान पर चोरी की गई है.

People buying lemonsAgencies//Representational Image

घटना की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार घटना की सूचना बहादुरगंज मोहल्ला निवासी मनोज कश्यप ने फोन पर दी थी. चोरी रविवार रात को की गई है.

MP farmer garlic price 3 rupees kg cries dances on produce video viral The Times of India/Representational Image

HT के एक रिपोर्ट के मुताबिक तिलहर थाने के निरीक्षक उमेश सिंह सोलंकी ने कहा, ”हमें एक दुकानदार का फोन आया, जिसमें उसने नींबू, प्याज और लहसुन की चोरी की शिकायत की थी. लेकिन दुकान के मालिक ने अभी तक इस मामले में औपचारिक पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कराई है. फिर भी पुलिस अपना काम कर रही है.

---Advertisement---

LATEST Post