Sponsored
Accident

सुधाकर सिंह का विवादित बयान, कहा- सारे अधिकारी चोर हैं, घूस लेते हैं, जहां मिले उनकी पिटाई कीजिए

Sponsored

बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह फिर से विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि “मेरे विभाग के अधिकारी सभी चोर, 20 से 25 हजार की वसूली करते हैं,जहां मिले वहां पीटये”. सुधाकर सिंह राजद कोटे से किसी मंत्री बने हैं और राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे हैं. वह एक के बाद एक विवादित बयान देते जा रहे हैं.

Sponsored

ताजा अपडेट के अनुसार कृषि मंत्री सुधाकर सिंह का एक बड़ा विवादास्पद बयान सामने आया है. जमुई में कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि नापतोल वाले एक अधिकारी एक पेट्रोल पंप पर जाकर पेट्रोल लेने के बाद खाता बही में लिखवाने की बात कह कर चले गए. हमें इस बात की जानकारी मिली हमने उन्हें सस्पेंड कर दिया है.

Sponsored

हम आप को कहते हैं कि जो अधिकारी जहां भी मिले उसको जूता चप्पल से पिटियेगा। मैं खुलेआम बोलता हूं हमारे अधिकारी 30000 से 50000 का खुलेआम रिश्वत लेते हैं. मैं सभी को ठीक कर लूंगा. हमें कुछ समय चाहिए. 17 साल से विभाग बर्बाद हो चुका है. हम किसानों के हित में कई बिल लाने जा रहे हैं जिसमें प्रमुख मंडी बिल शामिल है.

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Share
Published by
Abhishek Anand
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored