मुजफ्फरपुर: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया चल रही है इसी कड़ी में जिले में 11 विधानसभा सीटों को लेकर नामांकन की प्रक्रिया चल रही है बुधवार को कई प्रत्याशियों ने नामांकन किया वही साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र से मोहम्मद मुकीम ने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलिम पार्टी से नामांकन किया
कोई नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्होंने मुझ पर साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र से विश्वास जताया है जिस पर मैं खरा उतरूंगा और मेरी प्राथमिकताएं होंगी कि मैं शिक्षा व्यवस्था को ठीक करूं स्वास्थ्य व्यवस्था को सुचारु रुप से चलें और युवाओं को रोजगार मिले साथ ही इस क्षेत्र में रामविचार राय और राजू सिंह को हम लोगों ने वोट लेकिन उन लोगों ने इस क्षेत्र का विकास नहीं किया इसलिए नामांकन किया है और जनता मेरे साथ है और मैं दर्ज करूंगा
सम्बंधित ख़बरें




