PATNA-सोन नदी से बालू खनन की अनुमति मिलने के बाद से ही माफिया के खिलाफ अनुमंडल प्रशासन सख्त हो गया है। सख्ती का आलम यह है कि मंगलवार को एसडीओ मुकेश कुमार व एसडीपीओ अवधेश दीक्षित ने संयुक्त अभियान चलाकर ओवर लोड बालू लदे 19 वाहनों को जब्त किया : एसडीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुमंडल के रानीतालाब थाने के विभिन्न बालू घाटों से 8, बिक्रम में 7, दुल्हिनबाजार में 3 व पालीगंज थाना क्षेत्र के बालू घाट से ओवर लोड एक वाहन को अभियान चलाकर जब्त किया गया है। उन्होंने बताया बालू खनन की शुरुआत से ही ग्रामीणों की ओर सूचना मिल रही थी कि बालू माफिया ने निर्धारित मानक से अधिक बालू छोटे-बड़े वाहनों पर लादकर बेच रहे हैं।
लगातर मिल रही शिकायतों पर अनुमंडल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 19 वाहनों को जब्त कर खनन विभाग को सौंप दिया है। बिक्रम व रानीतालाब थाना क्षेत्र में पुलिस की ओर से की गई छापेमारी में अवैध रूप से ओवर लोड बालू लदे 15 वाहन जब्त किये गए। पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि बिक्रम और रानीतालाब थाना क्षेत्र से होकर प्रतिदिन ओवर बालू लदे वाहन गुजर रहे हैं। पालीगंज के अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी जारी रहेगा।

बिक्रम। रानीतालाब थानाध्यक्ष विमलेश कुमार सिंह व बिक्रम थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें रानीतालाब थाना क्षेत्र से 6 ट्रैक्टर और 2 हाईवा तथा बिक्रम थाना क्षेत्र से 3 ट्रैक्टर और 4 हाईवा को पुलिस ने जब्त कर लिया। सभी वाहनों पर ओवरलोड बालू लदा था। इसके पूर्व पालीगंज केअनुमंडल पदाधिकारी व सहायक आरक्षी अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ विभिन्न बालू घाटों का निरीक्षण किया गया, जिसमें अवैध रूप से बालू लदे वाहनों की चेकिंग की गई। खनन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अवैध बालू खनन के खिलाफ लगातार छापेमारी चलता रहेगा।
सम्बंधित ख़बरें




