अगर किसी को सड़क पर लाखों रुपए से भरा बैग मिल जाए तो अधिकतर लोगों की नियत में खोट मिलेगा. वो उसे रख लेंगे, लेकिन छत्तीसगढ़ के एक सिपाही ने ईमानदारी की जो मिसाल पेश की है, वो काबिले तारीफ़ है. छत्तीसगढ़ ट्रैफिक पुलिस सिपाही नीलांबर सिंहा के ईमानदारी की कहानी दूसरों के लिए एक सबक है.
नीलांबर रायपुर में तैनात हैं. उन्हें सड़क किनारे 45 लाख रुपयों से भरा बैग मिला जिसमें 45 लाख रुपए थे. बैग मिलते ही उन्होंने ये जानकारी अपने अधिकारियों को दी ताकी बैग के मालिक को खोज उस तक पहुंचाया जा सके.
HF
मिली जानकारी के अनुसार, सिपाही नीलांबर एयरपोर्ट के पास सड़क पर ड्यूटी कर रहे थे. इस बीच उन्हें एक लावारिस बैग की सूचना मिली. उन्होंने उस बैग को चेक किया तो बैग के अंदर 2000 और 500 के काफी ज्यादा नोट मिले. सिपाही ने बिना देरी किए इसकी जानकारी अधिकारियों को दी. उन्होंने इस बैग को पुलिस कंट्रोल रूम में जमा करवा दिया.
अधिकारियों ने जब उस बैग की जांच की तो पता चला कि बैग में पूरे 45 लाख रुपए हैं. शायद नीलांबर की जगह कोई और होता तो उसका ईमान डगमगा सकता था. लेकिन, नीलांबर की ईमानदारी को सलाम उनकी नियत में खोट नहीं थी. फ़िलहाल, पुलिस उस बैग के मालिक को तलाश रही है.
वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स समेत कई बड़े अधिकारी (आईएएस और आईपीएस) ने भी सिपाही नीलांबर की ईमानदारी की खूब तारीफें कर रहे हैं.
शाबाश नीलाम्बर सिन्हा,
सिपाही हो तो तुम्हारे जैसा ईमानदार. https://t.co/fFKu9gYYeW— RK Vij (@ipsvijrk) July 23, 2022
पूर्व DGP आरके विज ने लिखा “शाबाश नीलाम्बर सिन्हा, सिपाही हो तो तुम्हारे जैसा ईमानदार.” कई और अधिकारियों और यूजर्स ने ने भी उनकी ईमानदारी की सराहना कर रहे हैं.
दम उन संस्कारों में होता है जो परवरिश के क्रम में बचपन से परिवार में मिले होते हैं, उसके लिए UPSC CSE के GS का पेपर IV (एथिक्स) पास करने की जरूरत नहीं होती।
रायपुर पुलिस में ट्रैफिक आरक्षक नीलाम्बर को ड्यूटी के दौरान रोड में 45 लाख रुपये मिले जिसे उन्होंने थाने में जमा कर दिया. pic.twitter.com/8sp6SwcYqM
— Suraj Singh Parihar IPS🇮🇳 (@SurajSinghIPS) July 24, 2022
ईमानदारी की मिसाल 👮💗
रायपुर पुलिस में ट्रैफिक आरक्षक नीलाम्बर को ड्यूटी के दौरान रोड में 45 लाख रुपये मिले जिसे उन्होंने थाने में जमा कर दिया। pic.twitter.com/NX5hPgTiuD
— Prahlad Meena / प्रहलाद मीना, IPS (@IPS_Prahlad) July 24, 2022
सम्बंधित ख़बरें
Muzaffarpur की स्टंटबाज हसीना का Video हुआ Viral, अब Police पड़ी पीछे तो …Muzaffarpur में Flipkart Delivery Boys का प्रदर्शन जारी, वापस हो रहे सैकड़ों ऑर्डर्सनए साल पर मुजफ्फरपुरवासियों के लिए खुशखबरी, सिकंदरपुर झील में बोटिंग के साथ आएंगी ये नई सुविधाएं…कोहरे की चादर में लिपटा मुजफ्फरपुर, बढ़ती ठंड और खराब हवा ने बढ़ाई मुश्किलें, जानिए दिन और रात का तापमान…बिहार का विकास: मुजफ्फरपुर सहित 10 जिलों में हवाई अड्डों का होगा विकास, जल्द ही मिलेंगी उड़ान सुविधाएं!
“Character is what you are,
When no one is watching you”-A traffic constable Shri Nilambar Sahu from Raipur Police returned a bag containing 45 lakhs to the police station, having found it lying on the road.
Salute to his honesty and integrity. #Chhattisgarh #police #Proud pic.twitter.com/48jlIKr8cM
— Ankita Sharma (@ankidurg) July 23, 2022
ऐसे ऐसे भी लोग है देश में ..
रायपुर के पुलिस विभाग में तैनात यातायात आरक्षक नीलांबर सिन्हा को ड्यूटी के दौरान सड़क पे 45,00,000/- रूपये मिले I
जिसे उन्होंने थाना में जमा करा दिया I pic.twitter.com/5hVxeTEors
— Sonu Jha (@Jha55134884Jha) July 23, 2022
आज भी ऐसे ईमानदार लोग है देश में ..
रायपुर के पुलिस विभाग में तैनात यातायात आरक्षक नीलांबर सिन्हा को ड्यूटी के दौरान सड़क पे 45,00,000/- रूपये मिले I
जिसे उन्होंने थाना में जमा करा दिया I pic.twitter.com/NntekOOFMv— हम लोग We The People (@ajaychauhan41) July 23, 2022
ईमानदारी की मिसाल :
रायपुर पुलिस में यातायात आरक्षक नीलाम्बर सिन्हा को ड्यूटी के दौरान रोड पर 45 लाख रुपये मिले जिसे उन्होंने थाने में जमा कर दिया |Salute 👏 pic.twitter.com/86x18fA2Je
— Ankur Lahoty, IIS (@Ankur_IIS) July 24, 2022