---Advertisement---

सलाम! ट्रैफिक सिपाही को मिला 45 लाख रुपए से भरा बैग, उसने ईमानदारी दिखाते हुए बैग जमा कर दिया

अगर किसी को सड़क पर लाखों रुपए से भरा बैग मिल जाए तो अधिकतर लोगों की नियत में खोट मिलेगा. वो उसे रख लेंगे, लेकिन छत्तीसगढ़ के एक सिपाही ने ईमानदारी की जो मिसाल पेश की है, वो काबिले तारीफ़ है. छत्तीसगढ़ ट्रैफिक पुलिस सिपाही नीलांबर सिंहा के ईमानदारी की कहानी दूसरों के लिए एक सबक है.

नीलांबर रायपुर में तैनात हैं. उन्हें सड़क किनारे 45 लाख रुपयों से भरा बैग मिला जिसमें 45 लाख रुपए थे. बैग मिलते ही उन्होंने ये जानकारी अपने अधिकारियों को दी ताकी बैग के मालिक को खोज उस तक पहुंचाया जा सके.

The constable got a bag full of 45 lakh rupees on the road, HF

मिली जानकारी के अनुसार, सिपाही नीलांबर एयरपोर्ट के पास सड़क पर ड्यूटी कर रहे थे. इस बीच उन्हें एक लावारिस बैग की सूचना मिली. उन्होंने उस बैग को चेक किया तो बैग के अंदर 2000 और 500 के काफी ज्यादा नोट मिले. सिपाही ने बिना देरी किए इसकी जानकारी अधिकारियों को दी. उन्होंने इस बैग को पुलिस कंट्रोल रूम में जमा करवा दिया.

अधिकारियों ने जब उस बैग की जांच की तो पता चला कि बैग में पूरे 45 लाख रुपए हैं.  शायद नीलांबर की जगह कोई और होता तो उसका ईमान डगमगा सकता था. लेकिन, नीलांबर की ईमानदारी को सलाम उनकी नियत में खोट नहीं थी. फ़िलहाल, पुलिस उस बैग के मालिक को तलाश रही है.

वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स समेत कई बड़े अधिकारी (आईएएस और आईपीएस) ने भी सिपाही नीलांबर की ईमानदारी की खूब तारीफें कर रहे हैं.

 

पूर्व DGP आरके विज ने लिखा “शाबाश नीलाम्बर सिन्हा, सिपाही हो तो तुम्हारे जैसा ईमानदार.” कई और अधिकारियों और यूजर्स ने ने भी उनकी ईमानदारी की सराहना कर रहे हैं.