---Advertisement---

सरबजीत की बहन दलबीर की अर्थी को कंधा देने के बाद भावुक हुए रणदीप हुड्डा, शेयर किया इमोशनल Note

पाकिस्तान की जेल में शहीद होने वाले सरबजीत सिंह (Sarbjit Singh) की बहन दलबीर कौर (Dalbir Kaur) का बीते शनिवार को निधन हो गया. शनिवार रात तबीयत खराब होने पर उन्हें अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. जब इसकी ख़बर बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा को मिली तो वो फौरन उनके गांव पहुंचे और अपने पांच साल पुराने वादे को भी पूरा किया.

Randeep Hooda Agencies

दरअसल, दलबीर कौर ने रणदीप को ‘सरबजीत’ फिल्म में अपने भाई का किरदार निभाते हुए देखा था. रणदीप में उन्हें अपने भाई की छवि दिखाई दी थी. उन्होंने कहा था, ‘मैंने रणदीप में अपने भाई को देखा है. साथ में रणदीप से वादा लिया था कि जब उनका निधन हो तो वो उन्हें कंधा दें. रणदीप ने वादा निभाया और भिखीविंड पहुंचकर दलबीर को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के साथ अंतिम विदाई में शामिल हुए.

‘दलबीर कौर के निधन के बाद रणदीप ने एक इमोशनल नोट भी शेयर किया जो भावुक कर देने वाला है. रणदीप  ने अपने नोट में लिखा, “घर आना आना”, ये उनके आखिरी शब्द थे. मैं गया, लेकिन वो नहीं रहीं. कोई सपने में भी नहीं सोच सकता था कि दलबीर कौर जी इतनी जल्दी हमें छोड़कर चली जाएंगी. एक लड़ाकू, बच्चे की तरह, तेज और हर चीज के प्रति समर्पित. दलबीर जी ने अपने प्यारे भाई सरबजीत को बचाने के लिए एक व्यवस्था, एक देश, अपने लोगों और खुद से लड़ाई लड़ी. मैं बहुत भाग्यशाली था कि मुझे उनका प्यार और आशीर्वाद मिला.’

रणदीप हुड्डा ने आगे लिखा, ‘जब हम आखिरी बार मिले थे, तब मैं पंजाब के खेतों में शूटिंग कर रहा था. जहां हमने भारत-पाक सीमा बनाई थी. नवंबर की देर रात ठंड और कोहरा था. लेकिन उन्हें इस सबकी परवाह नहीं थी. वो खुश थीं कि हम सीमा के एक ही तरफ थे. खुश रहो, जुग जुग जियो” वह अक्सर अपनी बातचीत इसके साथ खत्म करती थीं. मैं वाकई में धन्य महसूस करता हूं. दलबीर जी के पास समय नहीं था. आई लव यू, आई मिस यू और मैं हमेशा आपके प्यार और आशीर्वाद को संजोकर रखूंगा.’

Randeep Hooda Agencies

गौरतलब हो कि सरबजीत ने 22 साल जेल में बिताए और 2013 में उन पर कुछ पाकिस्तानियों ने जेल में हमला कर दिया, जिसमें उनका निधन हो गया.  अब उनकी बहन दलबीर कौर भी इस दुनिया में नहीं हैं.

---Advertisement---

LATEST Post