MUZAFFARPUR

सकरा ; गड्ढे में डूबने से दो बच्चे की हुई मौत

 

मुजफ्फरपुर: सकरा थाना क्षेत्र के मझौलिया पंचायत के सातपुरा परती मैदान के समीप गड्ढे में दो किशोर की डुबने से मौत हो गईं । बताया जाता हैं कि वार्ड -13 निवासी अजय दास के 13 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार एंव चतुरीदास के 12 वर्षीय पुत्र धर्मवीर कुमार अपने पांच अन्य साथीयों के साथ नहाने गये थे उसी क्रम में वे दोनों डुब गये वहीं उसके पांच अन्य साथी निकल गये तथा घटना की सुचना उसके परिजनों को दिया. जिसके बाद उसके शव को खोजने का प्रयास किया गया स्थानिये लोगों के सहयोग से शव को निकाला गया एंव पोस्टमार्टम के लिएभेज दिया गया।

Sponsored
Sponsored

Comment here