बिहार की राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली के बीच चलने वाली सम्पूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही है, मीडिया रिपोर्ट्स में इस ट्रैन को पटना से आगे एक्सटेंड करनी की भी बात कही जा रही है।
सांसद अजय निषाद ने किया मांग
दरअसल पिछले ही महीने पूर्व मध्य रेल की क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्त्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी) की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें सांसदों व सदस्यों ने इस ट्रेन को मुजफ्फरपुर जंक्शन तक विस्त्रार करने की मांग किया।
सांसद अजय निषाद ने 12424 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को हाजीपुर में ठहराव, 12393/12394 पटना-नई दिल्ली-पटना संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का विस्तार मुजफ्फरपुर तक करने की मांग की। हालाँकि भारतीय रेल ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं किया है।
सोशल मीडिया पर विरोध
एक तरफ जहाँ ट्रेन के मुजफ्फरपुर तक विस्तार होने से तकरीबन 8 जिलों के लोगों के हजारों यात्रियों को सुविधा होगी, तो दूसरी तरफ बहोत से लोग इस मांग उलट इसका विरोध भी कर रहे है।
सम्बंधित ख़बरें





मीडिया रिपोर्ट्स में जब संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस के विस्तार की बात कही गई तो सोशल मीडिया पर इसका जमकर विरोध भी देखने को मिला। लोगों ने कहा कि इस ट्रेन के विस्तार से ट्रेन के टाईमटेबल और समय में काफी अंतर आएगा जो कि सही नहीं होगा।
सोशल मीडिया के कुछ कमेंट्स
महज 12 घंटे में दिल्ली
बता दे कि पटना से दिल्ली कि दूरी लगभग 1000 किलोमीटर है और यह ट्रेन महज 12 घंटे में ही इस दूरी को तय करते हुए गंतव्य तक पहुंच जाती है। अन्य ट्रेनों के मुकाबले इस ट्रेन से यात्रा में लगभग पांच से छह घंटे का वक्त बचता है ऐसे में यह ट्रेन यात्रियों द्वारा खूब पसंद किया जाता है।