---Advertisement---

शादी के 8 साल बाद भी नहीं हुआ बच्चा, ससुराल वालों ने विवाहिता को दी खौफनाक सजा

छपरा में एक विवाहिता को इस बात की सजा दी गई कि वो 8 साल बाद भी मां नहीं बनी. निर्दयी ससुराल वालों ने गला घोंट कर हत्या कर दी. घटना छपरा के नगर थाना क्षेत्र के आर्य नगर मोहल्ला की है. यहां गोल्डी देवी का शव उनके कमरे से बरामद किया गया. मृतक के मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वालों ने गोल्डी की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि उस पर आरोप लगाया जा रहा था कि वह बच्चा पैदा करने में अक्षम साबित हो रही है, जबकि शादी के 8 साल बीत चुके थे. ससुराल वाले उसे बांझ कहके प्रताड़ित भी करते थे जिससे गोल्डी परेशान चल रही थी. ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

प्राथमिकी में मृतक गोल्डी के पति मोनू को भी आरोपी बनाया गया है. घटना के बाद पति समेत तमाम ससुराल वाले फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. गोल्डी के शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराया गया. मृतक महिला के भाई विक्की गुप्ता ने बताया कि गोल्डी बच्चा नहीं होने को लेकर काफी परेशान थी क्योंकि ससुराल के लोग अक्सर उसे ताना मारा करते थे. एसपी संतोष कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है.

बता दें जिस देश में महिला कि पूजा की जाती है. उस देश में महिलाओं के साथ हिंसा प्रताड़ना और हत्या जैसी घटनाएं आम सी बन गई है. खासकर भारत जैसे देश में बांझपन किसी अभिशाप से कम नहीं है. जिसके लिए महिला की लोग बलि चढ़ा देते हैं. मालूम हो देश में अब विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली है कि बांझपन का इलाज पूरी तरह संभव है और इसके साथ ही कई अन्य माध्यम भी हैं, जिसके जरिए दंपती बच्चा पैदा कर सकते हैं. लेकिन जागरूकता के आभाव ने लोग बांझपन की शिकार महिला को हिन भावना से देखती है.