शहर की भागदौड़ के बीच अचानक से लाखों अपने गांव को याद करने लगते है। गांव के किस्से कहानियां, खेत खलिहान में बीते वक्त से लेकर ग्रामीण पॉलिटिक्स तक सब कुछ एक झटके में याद आ जाता है जैसे जैसे स्क्रीन पर पंचायत वेब-सीरीज के कुछ एपिसोड्स गुजरते है।
ग्राम फुलेरा, जिला बलिया, उत्तर प्रदेश। यह नाम आज एक किसी गांव का नहीं बल्कि हजारों लाखों भारतीयों के सपनों का गांव बन गया है।
अगर आपको अभी तक कुछ समझ नहीं आया है तो हम बात कर रहे है अमेज़न प्राइम की ताजा वेब सीरीज पंचायत-2 की जिसका खुमार इन दिनों सभी के ऊपर चढ़ा हुआ है। वैसे तो वेब सीरीज सुनते ही हमारा दिमाग कुछ और ही सोचने को मजबूर हो जाता है लेकिन पंचायत ने अपने पहले ही सीजन में दर्शकों को साफ-सुथरे और कमाल के ह्यूमर से रोमांचित कर दिया था।
ग्राम पंचायत के सचिव यानी जितेंद्र कुमार से लेकर रघुबीर यादव और नीना गुप्ता जैसे पावरहाउस कलाकारों ने अपनी भूमिका से इस पूरे सीरीज में जान डाल दी है लेकिन एक एक्टर ऐसा भी है जिसने अपने ईमानदार, मासूम, प्यारे चित्रण के लिए दर्शकों का दिल जीता। जी हाँ हम बात कर रहे है पंचायत के सहायक विकास शुक्ला यानी चंदन रॉय की।
चन्दन बिहार के वैशाली जिले के एक छोटे से गांव से निकलकर देश के तमाम लोगों के दिलों में अपना जगह पक्का कर चुके है, लेकिन चन्दन के लिए यह सफर आसान न था। तो आइये एक नजर डालते है चन्दन रॉय के अब तक के सफर पर।
चन्दन ने अपनी शुरूआती पढाई वैशाली जिले के महनार प्रखंड के विद्या निकेतन स्कूल से पूरी की, दसवीं करने के बाद चन्दन पटना पहुंचे जहाँ उन्होंने +2 और फिर उसके बाद पटना कॉलेज से BJMC यानि मास कम्युनिकेशन में डिग्री लिया। डिग्री के साथ साथ चन्दन अपने स्कूल के दिनों से ही ड्रामा और तरह तरह की एक्टिविट्स करते रहते थे।
वह बताते है कि, बचपन में ही मुझे ऐक्टिंग का चस्का लग गया था। गांव में जब प्ले करते थे मैं बहुत उत्सुक होता था। छोटा था तो मैं खूब नाटक देखा करता था। फिर जब मैं होश संभालने लायक हुआ तो मैं भी नाटक में हिस्सा लेना शुरू कर दिया। मैंने स्कूल में भी प्ले किया। यही कॉलेज में भी जारी रहा। बचपन में ही मैं समझ गया था कि मुझे अभिनय के साथ ही आगे बढ़ना है।
सम्बंधित ख़बरें





चन्दन के पिता एक पुलिस कांस्टेबल है जो पटना में ही तैनात है उनकी माँ एक गृहिणी हैं। उनके माता पिता अभिनय करने के पक्ष में नहीं थे फिर भी उन्हें यकीन था कि अभिनय ही उनके लिए रास्ता है।
पटना कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में डिग्री लेने के बाद चन्दन ने मुंबई के प्रतिष्ठित मीडिया संसथान IIMC में दाखिला कराया जहाँ उन्होंने रेडियो & टेलीविज़न में डिप्लोमा किया। फिर उन्होंने एक मीडिया संगठन में काम किया और काम के बाद अभिनय में अपना कदम रखा।
विकास ने शुरुआत में पंचायत में एक छोटे से रोल के लिए ऑडिशन दिया था । लेकिन जब प्रोडक्शन और कास्टिंग क्रू ने उनका ऑडिशन टेप देखा, तो उन्होंने उन्हें विकास की भूमिका के लिए ऑडिशन के लिए आमंत्रित किया। पंचायत और इसके दूसरे सीजन में विकास ने अपने अभिनय से सभी को कितना प्रभावित किया है किसी को बताने की जरूरत नहीं है।