---Advertisement---

रग्बी चैंपियनशिप में बिहार का दबदबा, बालक और बालिका दोनों टीमों ने ख़िताब पर जमाया कब्ज़ा

तीन दिन तक तक चली 7वीं जूनियर राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता के आखिरी दिन बालक वर्ग के फाइनल मैच में बिहार ने राजस्थान को 17-05 से हरा कर खिताब अपने नाम किया, जबकि बिहार की बालिका टीम ने भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबले में बिहार ने ओडिशा को 24-07 से हरा कर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया।

सीनियर महिला वर्ग की टीम के राष्ट्रीय खिताब जीतने के बाद रविवार को हुए 7वें जूनियर रग्बी चैंपियनशिप में बिहार के बालिका और बालक वर्ग ने भी खिताब पर कब्जा जमा लिया। यह प्रतियोगिता 16 से 19 जून 2022 तक पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चली।

तीन दिन तक तक चली 7वीं जूनियर राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता के आखिरी दिन बालक वर्ग के फाइनल मैच में बिहार ने राजस्थान को 17-05 से हरा कर खिताब अपने नाम किया।

बालिका टीम ने भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया

वहीं, तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में पश्चिम बंगाल ने महाराष्ट्र को 15-7 से हराकर कांस्य पदक जीता। दूसरी तरफ, बिहार की बालिका टीम ने भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।

The girls team of Bihar also performed the best game.
बिहार की बालिका टीम ने भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया

फाइनल मुकाबले में बिहार ने ओडिशा को 24-07 से हरा कर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। जबकि तीसरे स्थान के मुकाबले में महाराष्ट्र ने पश्चिम बंगाल को 12-00 से हरा कर कांस्य पदक जीता।

पश्चिम बंगाल को 38-00 से हराकर फाइनल में बिहार

इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पश्चिम बंगाल को 22-12 से हरा कर बिहार फाइनल में पहुंचा था। बालिका वर्ग में दूसरे सेमीफाइनल में पश्चिम बंगाल को 38-00 से हराकर बिहार टीम फाइनल में पहुंची।

In the final match of boys category, Bihar defeated Rajasthan by 17-05 to win the title.
बालक वर्ग के फाइनल मैच में बिहार ने राजस्थान को 17-05 से हरा कर खिताब अपने नाम किया

तीसरे स्थान के मुकाबले में महाराष्ट्र ने पश्चिम बंगाल को 12-00 से हरा कर कांस्य पदक जीता। आज समापन और पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बिहार के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत मौजूद थे।

इस मौके पर बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता सह रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष संजय प्रकाश मयूख, कला संस्कृति एवं युवा विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रन शंकरन भी मौजूद थे।